जींद में अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन होगा ऐतिहासिक
कुरुक्षेत्र में अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला एवं अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष मुनीष मित्तल ने बताया कि अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार गोयल के मार्गदर्शन में 7 सितंबर को जीन्द में एक ऐतिहासिक उत्तर भारत स्तरीय अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में हजारों अग्र बंधुओं की उपस्थिति में सैकड़ों विवाह योग्य प्रत्याशी अपने जीवन साथी का चयन करेंगे। इसके लिए कई राज्यों से आवेदन आने भी शुरू हो गए हैं। राजेश सिंगला ने कहा कि देश से ही नही विदेशों से भी विवाह योग्य प्रत्याशी सम्मेलन में पहुंचेगे। यह सम्मेलन आज तक का सबसे बड़ा सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में देश-प्रदेश के दर्जनों राष्ट्रीय अग्रवाल नेता मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में भाग लेकर लड़का लड़की ढूंढ़ने से लेकर देखा दिखाई तक बहुत सारी परेशानियों से बचा जा सकता है। जिला अध्यक्ष मुनीष मित्तल ने बताया कि आज हमारे समाज में बहनों की उम्र 30 से 35 साल होती जा रही है, लेकिन उनके हाथों में अभी तक मेहंदी नहीं लगी है।
ऐसे हालात में परिचय सम्मेलन आज समाज की एक सशक्त जरूरत बन गया है। इसी जरूरत को देखते हुए अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा द्वारा प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में जींद में इस ऐतिहासिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए पूरे उत्तर भारत में एक बिग नेटवर्क तैयार किया गया है। जहां हरियाणा में करीब 300 स्थानों पर पंजीकरण केंद्र बनाए गए हैं वही उतर भारत के अन्य राज्यों में 150 से ज्यादा स्थानों पर पंजीकरण केंद्र बनाए गए हैं। इस प्रकार पूरे उत्तर भारत में कुल 450 से ज्यादा स्थानों पर पंजीकरण केंद्र बनाए गए है। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य विवाह योग्य अग्रवाल युवक-युवतियों का परिचय करवाना, समाज में रिश्तों के संजाल को मजबूत करना, सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना और नई पीढ़ी को एक मजबूत वैवाहिक मंच उपलब्ध कराना है।