अग्रवाल समाज देश की अर्थव्यवस्था की मजबूत कड़ी : आदित्य देवीलाल
अग्रवाल सभा ने महाराजा अग्रसेन की 5179वीं जयंती श्रद्धा व उत्साह से मनाई। नगर में निकली शोभायात्रा ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया। शोभायात्रा का आगाज़ अग्रवाल धर्मशाला से हुआ। शोभायात्रा का कई जगह स्वागत हुआ। आकर्षक झांकियों, बैंड-बाजों...
अग्रवाल सभा ने महाराजा अग्रसेन की 5179वीं जयंती श्रद्धा व उत्साह से मनाई। नगर में निकली शोभायात्रा ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया। शोभायात्रा का आगाज़ अग्रवाल धर्मशाला से हुआ। शोभायात्रा का कई जगह स्वागत हुआ। आकर्षक झांकियों, बैंड-बाजों और भजनों की ध्वनि के बीच शोभायात्रा का समापन हुआ। मुख्य कार्यक्रम में विधायक आदित्य देवीलाल ने अग्रवाल समाज को देश की अर्थव्यवस्था की मजबूत कड़ी बताते हुए 51 हजार रुपये सहयोग राशि देने की घोषणा की। हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा ने कहा कि महाराजा अग्रसेन सभी वर्गों के उत्थान के प्रेरणास्रोत रहे हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह ने उनके आदर्शों को आज भी प्रासंगिक बताते हुए युवाओं से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। आप जिलाध्यक्ष कुलदीप गदराना ने कहा कि अग्रवाल समाज की भागीदारी बिना प्रदेश व देश की प्रगति संभव नहीं है। सभा प्रधान नसीब चंद गार्गी व अग्रवाल युवा संगठन अध्यक्ष राजीव बांसल रिंकू की अध्यक्षता में आढ़ती शाम लाल जिंदल व प्रीतम बांसल ने ज्योति प्रज्वलित की। रामनाथ जिंदल ने ध्वजारोहण किया, जबकि यशपाल गर्ग ने आरती करवाई। इस अवसर पर इनेलो नेता संदीप चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष रेणु शर्मा, समाजसेवी सतीश गर्ग ‘केपी’, इनेलो शहरी संयोजक संदीप गर्ग, डॉ. पीके अग्रवाल, डॉ. वरुण जिंदल, बलदेव मांगेआना, नगर परिषद के चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा, पूर्व पार्षद रविंद्र बिंदु, नरेश मित्तल, विक्की सिंगला, अमन भारद्वाज, राजेश जिंदल, पार्षद विकास शर्मा व डॉ. श्रवण बांसल शामिल थे।