‘युवा जोड़ो’ के बाद अब जजपा के ‘युवा योद्धा’ कार्यक्रम
युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए जननायक जनता पार्टी पूरा जोर लगा रही है। पिछले दो माह से जजपा के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला निरंतर फील्ड में उतरे हुए हैं। ‘युवा जोड़ो’ अभियान के जरिये युवाओं को जजपा ज्वाइन करवाने में जुटे दिग्विजय चौटाला ने अब ‘युवा योद्धा’ अभियान प्रदेशभर में चलाने की घोषणा की है। दिग्विजय ने मंगलवार को यहां बताया कि प्रदेशभर में युवा जजपा ‘युवा जोड़ो अभियान’ के बाद अब युवा योद्धा अभियान शुरू करेगी। अभियान के तहत जजपा सभी 22 जिलों में बड़ी जनसभाएं करेगी। उन्होंने बताया कि 21 सितंबर को सिरसा से युवा योद्धा अभियान की शुरुआत की जाएगी और इसके बाद 28 सितंबर को कैथल जिले में युवा योद्धा अभियान के तहत जजपा जनसभा करेगी। दिग्विजय ने कहा कि हर बृहस्पतिवार को एक बड़ी सभा हर जिले में आयोजित होगी। 13 मार्च को जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ़ अजय सिंह चौटाला के जन्मदिन के मौके पर इस बड़े अभियान का सर्व हरियाणा युवा सम्मेलन करके समापन किया जाएगा। दिग्विजय अब तक 18 जिलों और 71 हलकों में युवा जोड़ो अभियान के सफल कार्यक्रम कर चुके हैं। आने वाले दिनों में वे बचे हुए जिले झज्जर, पलवल, फरीदाबाद और पंचकूला में युवाओं से रूबरू होंगे। दिग्विजय ने कहा कि जजपा के युवा जोड़ो अभियान से युवाओं में पार्टी के प्रति क्रेज बढ़ा है और निरंतर मजबूती मिल रही है। जजपा का युवा योद्धा अभियान भी युवाओं में अपनी अलग पहचान बनाएगा।