Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बारिश के बाद भी नहीं जागा प्रशासन, अनाजमंडी में अनाज बर्बादी के कगार पर

After the rain, grains in Anaj Mandi are on the verge of getting wasted
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चरखी दादरी के अनाज मंडी में खुले आसमान के नीचे बारिश के कारण भीगा पड़ा अनाज।-हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 5 मई (हप्र) : लगातार बारिश के बाद अनाजमंडी में अनाज भीग रही है। बीते दिनों मौसम विभाग की चेतावनी के बाद हुई बारिश व आगामी दिनों में होने वाली बारिश के बाद भी जहां मंडी प्रशासन नहीं जागा वहीं मंडियों में पड़ा करीब हजारों क्विंटल सरसों व गेहूं काअनाज खुले आसमान में बर्बादी के कगार पर है।

अनाजमंडी में अनाज करीब 20 फीसदी तक खराब

बारिश के कारण भी अनाजमंडी में खुले आसमान में पड़ा अनाज 20 प्रतिशत तक खराब हो गया। आढतियों का कहना है िक उठान नहीं होने से सरकार द्वारा आढ़तियों और किसानों को नुकसान हो रहा है।

Advertisement

अनाज उठान नहीं होने पर आढ़तियों की कार्यशैली पर सवाल

बता दें कि मौसम विभाग द्वारा बारिश होने की चेतावनी दी गई थी। बावजूद इसके दादरी जिला की अनाजमंडियों में खुले आसमान के नीचे पड़ा गेहूं व सरसों का ना तो उठान किया गया और ना ही उसे ढकने के कोई पुख्ता प्रबंध किए। पिछले दिनों हुई बारिश के कारण मंडियों में पड़ी सरसों व गेहूं की 10 से 20 प्रतिशत तक भीगने से बर्बाद हो गई है।

खराब फसल वेयर हाउसों पर पहुंचने से सरकार को होगा नुकसान

मंडी के पूर्व प्रधान रामकुमार रिटोलिया व आढति विनोद गर्ग ने कहा कि उठान धीमा होने के कारण खुले में अनाज पड़ा है। बारिश के कारण कुछ अनाज खराब हुआ है जिससे आढतियों को नुकसान है। वहीं खरीद बंद करने पर आढ़तियों व किसानों को परेशानियां आ रही हैं।

रजनीश चौधरी फिर बने अनाजमंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान

Advertisement
×