कोर्ट के आदेश के बाद आजाद नगर से बंद करवाएंगे ठेका : प्रमोद विज
पानीपत, 2 जुलाई (वाप्र)
आजाद नगर में चल रहे शराब ठेके के विवाद में आजाद नगर वासियों के लिए राहत भरी खबर है। बीते बुधवार को डीसी कार्यालय में पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज और डीसी वीरेंद्र दहिया, निगम आयुक्त डॉ. पंकज यादव और डीईटीसी वीरेंद्र ढुल की उपस्थिति में आयोजित बैठक में निगम अधिकारियों द्वारा शराब ठेके के अवैध जगह पर संचालित होने को प्रमाणित किया। ठेके के सरकारी अनुबंध अनुसार शराब ठेका राज नगर में खुलना था किन्तु विभाग की लापरवाही से ठेका आजाद नगर में खोल दिया गया है। विधायक विज ने बातचीत में कहा कि मामला फिलहाल कोर्ट में लंबित है। न्यायालय में शीघ्र ही इस बात के साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे एवं ठेके को आजाद नगर से बंद करवाया जाएगा। बता दें कि पानीपत नगर निगम द्वारा इन दिनों बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है| इसी क्रम में विधायक विज ने बिजली और नगर निगम अधिकारियों के साथ इंसार बाजार और चौड़ा बाजार का दौरा कर बाजार का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आदेश दिए कि पोल की शिफ्टिंग एवं तारों क जंजाल बाजार से हटाया जाए जिससे दुकानदारों को असुविधा का सामना न करना पड़े।