पारिवारिक कलह के चलते पत्नी की हत्या के बाद पति ने भी ट्रेन के आगे कूद दी जान
नया गांव में रविवार को वाल्मीकि समाज के राजेश ने पारिवारिक कलह के चलते पहली पत्नी सुरेश देवी की हत्या की और फिर खुद ट्रेन के आगे कूद जान दे दी। थाना प्रभारी अमित कुंडू ने बताया कि राजेश (42 वर्षीय) ने पत्नी राजेश देवी (38 वर्ष) को मारकर घर में तूड़ी में छिपा दिया था।
15 अगस्त से राजेश देवी घर से गायब थी जिसकी रिपोर्ट पुलिस को दी गई थी। वहीं राजेश देवी की मौत का खुलासा उसकी लड़की द्वारा हुआ, जब वह तूड़ी लेने गई तो बदबू आने लगी। तूड़ी को हटाया उसमें सुरेश देवी की लाश मिली। वहीं घटना का पता चलते ही सुरेश देवी के पति राजेश ने नया गांव के पास ट्रेन के नीचे आकर जान दे दी। वहीं घटना का पता चलते हुए पुलिस ने सुरेश देवी का पोस्टमार्टम करवाया और उसका शव उसके परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने कहा कि वे उसे मिर्चपुर ले जाएगें वही दाह संस्कार करेंगे। वहीं राजेश का पोस्टमार्टम रेलवे पुलिस ने करवाया है। मृतकों के 2 लड़के 20-20 वर्ष के व एक लड़की है। थाना प्रभारी अमित कुंडू ने बताया कि राजेश कुमार के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। वहीं सुरेश देवी की पोस्टमार्टम की रिर्पोट विसरा आने के बाद पता चलेगा कि किस कारण उसकी मौत हुई है।