मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

झमाझम बारिश के बाद उचाना शहर की सड़कें तालाब में तब्दील

हरदीप श्योकन्द/निस उचाना, 7 जुलाई उचाना में सोमवार को झमाझम बारिश के बाद एक बार फिर शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गया। गलियों से लेकर मुख्य सड़कों तक हर जगह पानी भर गया। जिससे आमजन को भारी परेशानियों...
Advertisement

हरदीप श्योकन्द/निस

उचाना, 7 जुलाई

Advertisement

उचाना में सोमवार को झमाझम बारिश के बाद एक बार फिर शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गया। गलियों से लेकर मुख्य सड़कों तक हर जगह पानी भर गया। जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दुकानदार अमन, मनीष ने बताया कि शहर की सभी सीवर लाइनें जाम पड़ी हैं, जिसके चलते जल निकासी नहीं हो पा रही। यहां के निवासियों ने बताया कि जलभराव के कारण न केवल आवागमन बाधित हुआ, बल्कि दुकानों और घरों में भी पानी घुसने की स्थिति बन गई। पब्लिक हेल्थ विभाग की एसडीओ सुनीता नैन ने बताया कि पानी निकालने के लिए लगाए गई मोटर में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसे अब ठीक करवा दिया गया है। पंपिंग कार्य कुछ ही देर में शुरू कर दिया जाएगा और जहां भी पानी जमा है। वहां से निरंतर निकासी की जा रही है। सीवरेज की नियमित सफाई करवाई जा रही है, ताकि बारिश के दौरान लोगों को कम से कम दिक्कत हो। प्रशासन अलर्ट है और जलभराव की समस्या के समाधान के लिए तेजी से काम कर रहा है।

 

Advertisement
Show comments