मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

36 साल बाद बरसत रोड पर किसान को मिला जमीन का कब्जा

पानीपत में पीडब्ल्यूडी ने एक किसान को बरसत रोड पर दर्पण सिनेमा के पास शुक्रवार को उसकी जमीन का जेसीबी से सड़क पर गड्ढे खुदाकर कब्जा दिलवाया गया है। किसान को करीब 36 साल बाद हाईकोर्ट के आदेश पर पीडब्ल्यूडी...
पानीपत में बरसत रोड पर दर्पण सिनेमा के पास सड़क पर कब्जा दिलवाने के लिये खुदाई करती जेसीबी। -हप्र
Advertisement

पानीपत में पीडब्ल्यूडी ने एक किसान को बरसत रोड पर दर्पण सिनेमा के पास शुक्रवार को उसकी जमीन का जेसीबी से सड़क पर गड्ढे खुदाकर कब्जा दिलवाया गया है। किसान को करीब 36 साल बाद हाईकोर्ट के आदेश पर पीडब्ल्यूडी ने कब्जा दिलवाया है। किसान संजय गुप्ता का कहना है कि पीडब्ल्यूडी ने बिना एक्वायर किए और बिना मुआवजा दिए ही उनकी जमीन पर सड़क बना दी गई थी और वे अपनी जमीन पर कब्जे को लेकर करीब 36 साल से कानूनी लड़ाई लड रहे थे। जानकारी के अनुसार रामेश्वर ने करीब 36 साल पहले अपनी जमीन पर कब्जा दिलवाने को लेकर कोर्ट में केस किया गया था और उसके बाद से कोर्ट में केस चल रहा था। रामेश्वर के अब तीन लड़के संजय गुप्ता, रजनीश व सतीश हैं और अब इस केस की पैरवी ये तीनों भाई कर रहे थे। हाईकोर्ट ने अब पीडब्ल्यूडी को किसान को बरसत रोड पर कब्जा दिलवाने के आदेश दिये गये थे।

बता दें कि पीडब्ल्यूडी द्वारा बरसत रोड को फोरलेन बनाया हुआ है। दर्पण सिनेमा के पास जिस जमीन पर संजय गुप्ता व उनके भाइयों को कब्जा दिलवाया गया है, वह करीब 320 वर्ग गज जमीन है और कब्जा दिलवाने के दौरान दर्पण सिनेमा की तरफ से लेकर बरसत रोड पर डिवाइडर तक जेसीबी से गड्ढे खोद दिये गये हैं। इसके चलते फोरलेन बरसत रोड की एक साईड दर्पण सिनेमा के पास बंद हो गई है। पीडब्ल्यूडी द्वारा वहां पर पिलर लगाए गए हैं और इसकी हद बांध दी गई है।

Advertisement

Advertisement
Show comments