ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Punjab CM : किसानों के साथ सीएम भगवंत मान के रवैये पर भड़की फोगाट खाप

Advice to Punjab CM and Police to improve their attitude and apologize
चरखी दादरी में मंगलवार को मीडिया से बात करते फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 4 मार्च (हप्र): फोगाट खाप के पदाधिकारियों ने चंडीगढ़ में किसान नेताओं के साथ बैठक के दौरान पंजाब सीएम (Punjab CM ) भगवंत मान के रवैये को लेकर रोष जताया है। फोगाट खाप ने कहा कि पंजाब सीएम व पुलिस ने किसान नेताओं के साथ जो व्यवहार किया है वह बेहद निंदनीय है। उन्होंने मान सरकार व पंजाब पुलिस को रवैया सुधारने की नसीहत दी है और साथ ही भविष्य में इस प्रकार का व्यवहार करने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

Punjab CM के रवैया किसानों के प्रति खराब : किसान नेता

चरखी दादरी के स्वामी दयाल धाम पर मंगलवार को फोगाट खाप के प्रधान सुरेश फोगाट ने कहा कि किसानों के साथ बैठक में पंजाब सीएम का रवैया किसान नेताओं के प्रति खराब प्रवृति का रहा। वे किसानों की बात सुने बगैर ही बैठक बीच में छोड़कर चले गए। कहा कि भगवंत मान जिस ओहदे पर हैं उसको देखते हुए उनका किसान नेता के प्रति व्यवहार सही नहीं था।

Advertisement

जायज़ मांगों को मानना चाहिये था : किसान

सीएम को किसान नेताओं की बात सुनकर उनकी जायज मांगों को मानना चाहिए था और जो मांगें उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर थी उन्हें केंद्र सरकार के पास भेजना चाहिए था। लेकिन उन्होंने जो रवैया अपनाया उसकी एक सीएम से उम्मीद नहीं की जा सकती।

इस प्रकार का रवैया किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यदि भविष्य में किसानों के साथ इस प्रकार का रवैया अपनाया गया तो खाप पंचायतें एकजुट होकर बड़ा आंदोलन शुरू करेंगी जिसका खमियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।

Advertisement
Tags :
Dainik TribuneDainik Tribune Hindi Newsfogat khapPunjab CMPunjab CM Bhagwant MaanPunjab Policeपंजाब पुलिसपंजाब सीएम व पुलिससुरेश प्रधान