मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्वदेशी अपनाना केवल विकल्प नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति कर्तव्य : गुर्जर

आत्मनिर्भर भारत, हर घर स्वदेशी अभियान व बीएलए-2 मुद्दे पर ढांड में भाजपा नेताओं ने की बैठक
कैथल में आयोजित बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री फणीन्दरनाथ शर्मा का स्वागत करतीं जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी व अन्य।  -हप्र
Advertisement

भाजपा ढांड मंडल की ओर से राधा-कृष्ण धर्मशाला में आत्मनिर्भर भारत, हर घर स्वदेशी अभियान और बीएलए-2 से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में हरियाणा प्रदेश संगठन मंत्री फणीन्दरनाथ शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे, जबकि बैठक की अध्यक्षता मार्केट कमेटी के चेयरमैन व मंडल अध्यक्ष विजेंद्र मैहला जड़ौला ने की। भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी, जिला कैथल प्रभारी अमरपाल राणा व पूर्व जिला अध्यक्ष एवं जिला पानीपत प्रभारी अशोक गुर्जर ढांड भी मौजूद रहे।

मंत्री फणीन्दरनाथ शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में स्वदेशी अपनाना केवल विकल्प नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति कर्तव्य बन चुका है। आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य तभी पूर्ण होगा, जब समाज का हर वर्ग देश में निर्मित वस्तुओं को प्राथमिकता देगा। भाजपा नेता अशोक गुर्जर ढांड ने हर घर स्वदेशी अभियान को सामूहिक शक्ति का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह अभियान केवल आर्थिक स्वावलंबन तक सीमित नहीं, बल्कि सांस्कृतिक गौरव, ग्रामीण उद्योगों और स्थानीय कौशल के संरक्षण से भी सीधा जुड़ा है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का संकल्प तभी सार्थक होगा, जब प्रत्येक नागरिक अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी उत्पादों का उपयोग प्राथमिकता से करेगा।

Advertisement

भाजपा नेता अशोक गुर्जर ने कहा कि यह तंत्र संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हर घर स्वदेशी अभियान न केवल आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति, कौशल और परंपरा को भी सशक्त करता है। भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी ने कहा कि आज प्रदेश में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता व पदाधिकारी आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत लोगों को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे विजेंद्र मैहला ने संगठन विस्तार से जुड़े कई सार्थक सुझाव बैठक में प्रस्तुत किए। इस मौके पर बीएलए-1 महावीर धेरड़ू, जिला परिषद कैथल चेयरमैन कर्मबीर कौल, ढांड कमेटी वाइस चेयरमैन जय सिंह सोलूमाजरा, ब्लॉक समिति के वाइस चेयरमैन सूरजभान व राजेंद्र गुर्जर मौजूद थे।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest Newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments