Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पूंडरी हलके की सड़कों के लिए मिली 66 करोड़ की प्रशासनिक मंजूरी

कैथल, 21 मई (हप्र) पूंडरी के विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि हलके की सड़कों के सुदृढ़ीकरण, चौड़ीकरण व स्पेशल रिपेयर के लिए 66 करोड़ रुपये की प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है। इसमें करीब 23 करोड़ रुपये की लागत से...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
विधायक सतपाल जांबा
Advertisement

कैथल, 21 मई (हप्र)

पूंडरी के विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि हलके की सड़कों के सुदृढ़ीकरण, चौड़ीकरण व स्पेशल रिपेयर के लिए 66 करोड़ रुपये की प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है।

Advertisement

इसमें करीब 23 करोड़ रुपये की लागत से कैथल करनाल रोड बस्तली झाल से मुदड़ी नहर तक का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। वहीं, मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत 18 सड़कों के सुदृढ़ीकरण, चौड़ाकरण व स्पेशल रिपेयर के लिए भी 14 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इसी प्रकार ओडीआर स्कीम के तहत भी हलके की 26 सड़कों के लिए करीब 29 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं। इसके लिए वे मुख्यमंत्री के आभारी हैं।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा में बनने वाली सड़कों में सलीमपुर महदूद अपरोच रोड, करोड़ा से पाई रोड, राहड़ा से बाकल, रसीना बाईपास, ट्योंठा से हाबड़ी रोड, सांच से बस्तली झाल, जड़ौला से अरनेचा, हाबड़ी से हजवाना, कौल ढांड रोड से पबनावा, बंदराना सोलूमाजरा से डेरा देशराज, फतेहपुर अपरोच रोड की स्पेशल रिपेयर की जाएगी।

इसी प्रकार आहूं अपरोच रोड, पूंडरी हाबड़ी रोड से डेरा नशोरियन, बुच्ची अपरोच रोड, जडौला से थंबलबोडा, पूंडरी हाबड़ी रोड से डेरा बुटरानवाला, खेड़ी मटरवा पुल से डुलयाणी, चुहड़माजरा से फल्गु तीर्थ सड़कों का सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण किया जाएगा।

Advertisement
×