घग्गर क्षेत्र के हरियाणा, पंजाब के किसानों के साथ प्रशासन की बैठक
लघु सचिवालय स्थित सभागार में सोमवार को हरियाणा व पंजाब के घग्गर क्षेत्र के किसानों, आमजनों के साथ डीसी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में जिले के सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग सहित एसडीएम गुहला व अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे। डीसी प्रीति ने बताया कि पिछले दिनों पंजाब क्षेत्र के कुछ गांवों के किसान मुख्यमंत्री से मिले थे। उनसे मिलकर घग्गर क्षेत्र में हर दो-तीन साल बाद उत्पन्न होने वाली बाढ़ जैसी स्थिति से बचने के लिए कई सुझाव दिए थे। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को आदेश दिये थे कि पंजाब क्षेत्र के किसानों के साथ बैठक कर जलभराव संबंधी उपायों पर चर्चा कर समस्याओं का समाधान किया जाए। मुख्यमंत्री के आदेश पर बैठक कर घग्गर के जलभराव वाले क्षेत्र में आने वाले पंजाब एवं हरियाणा के गांवों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की है। डीसी ने बताया कि बैठक में दोनों ही क्षेत्र के किसानों ने घग्गर की साफ-सफाई सहित कई सुझाव दिए हैं। किसानों द्वारा दिए गए सुझावों व शिकायतों का मौके पर ही अधिकारियों द्वारा तार्किक जवाब दिया गया। साथ ही दोनों ही क्षेत्र के आबादी, कृषि क्षेत्र के कल्याण के लिए जो भी उपाय किए जा सकते हैं, उन पर सहमति जताते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह में कार्य योजना तैयार करने के आदेश दिए गए हैं। इस कार्य योजना को सरकार को भेजा जाएगा। जैसे ही सरकार से स्वीकृति मिलती है, उसी अनुसार उस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। ताकि आने वाले मानसून सत्र से पहले बचाव एवं राहत के कार्य पूरे कर लिए जाएं और नदी में आने वाले पानी के चलते नुकसान न हो सके। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन व किसानों के बीच सकारात्मक चर्चा हुई है। किसान भी बैठक से संतुष्ट नजर आए। आने वाले समय में इस सकारात्मक चर्चा के अच्छे परिणाम आएंगे।