कलालमाजरा में प्रशासन ने जोहड़ से हटवाया कब्जा
सरपंच ने बताया कि आरोपियों को पंचायत द्वारा कई बार लिखित नोटिस भी दिया गया लेकिन किसी भी ग्रामीण ने कब्जा नही छोड़ा। मौके पर मौजूद ड्यूटी मजिस्ट्रेट रूबल ने बताया कि गांव कलालमाजरा में कब्जा छुड़वाने के लिए ड्यूटी मजिस्टेट लगाया गया था और आज गांव कलालमाजरा से लगभग 12 ग्रामीणों के द्वारा गांव जोहड़ पर किए गए अवैध कब्जे को पुलिस प्रशासन को साथ लेकर खाली करवाया गया है।
रूबल दीनदयाल ने कहा कि गांव के कुछ लोगों ने अपने आप ही कब्जा छोड़ दिया था लेकिन कुछ का कब्जा जेसीबी के द्वारा हटाया गया है। इस मौके पर बाबैन थाना प्रभारी जसबीर सिंह, ग्राम सचिव विक्रम सिंह की अगुवाई में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर कब्जे का छुड़वाया गया।
गांव कलालमाजरा में निशानदेही के बाद ग्रामीण राजेश की जगह गली में आ गई थी जब प्रशासन कब्जा हटवाने गांव में गई तो ग्रामीण ने गली को बंद कर दिया। पुलिस प्रशासन की बात करने के बावजूद गली को नही खोला गया। गांव कलालमाजरा में अवैध कब्जा छुडवाने गए प्रशासन को देखकर गांव के काफी संख्या में ग्रामीण इकठा हो गए। कई बार गांव के लोगों में आपसी नोक झोक हुई तो पुलिस प्रशासन के द्वारा लोगों को शांत करवाया गया।