मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कलालमाजरा में प्रशासन ने जोहड़ से हटवाया कब्जा

गांव कलालमाजरा में ग्राम पंचायत के द्वारा गांव के जोहड़ पर ग्रामीणों द्वारा किए कब्जे पर वीरवार को पीला पंजा चला। इस कार्रवाई के लिये खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रूबल दीनदयाल को ड्यूटी मजिस्टेट नियुक्त किया गया। सरपंच सोहनलाल...
गांव कलालमाजरा में लोगों से बातचीत करतीं कब्जा छुड़वाने गई बीडीपीओ रूबल दीनदयाल। -निस
Advertisement
गांव कलालमाजरा में ग्राम पंचायत के द्वारा गांव के जोहड़ पर ग्रामीणों द्वारा किए कब्जे पर वीरवार को पीला पंजा चला। इस कार्रवाई के लिये खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रूबल दीनदयाल को ड्यूटी मजिस्टेट नियुक्त किया गया। सरपंच सोहनलाल सैनी ने बताया कि ग्रामीणों ने जोहड़ नबंर 39 पर 12 लोगों ने कब्जा कर रखा था, जिसे खाली करवाया गया है।

सरपंच ने बताया कि आरोपियों को पंचायत द्वारा कई बार लिखित नोटिस भी दिया गया लेकिन किसी भी ग्रामीण ने कब्जा नही छोड़ा। मौके पर मौजूद ड्यूटी मजिस्ट्रेट रूबल ने बताया कि गांव कलालमाजरा में कब्जा छुड़वाने के लिए ड्यूटी मजिस्टेट लगाया गया था और आज गांव कलालमाजरा से लगभग 12 ग्रामीणों के द्वारा गांव जोहड़ पर किए गए अवैध कब्जे को पुलिस प्रशासन को साथ लेकर खाली करवाया गया है।

Advertisement

रूबल दीनदयाल ने कहा कि गांव के कुछ लोगों ने अपने आप ही कब्जा छोड़ दिया था लेकिन कुछ का कब्जा जेसीबी के द्वारा हटाया गया है। इस मौके पर बाबैन थाना प्रभारी जसबीर सिंह, ग्राम सचिव विक्रम सिंह की अगुवाई में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर कब्जे का छुड़वाया गया।

गांव कलालमाजरा में निशानदेही के बाद ग्रामीण राजेश की जगह गली में आ गई थी जब प्रशासन कब्जा हटवाने गांव में गई तो ग्रामीण ने गली को बंद कर दिया। पुलिस प्रशासन की बात करने के बावजूद गली को नही खोला गया। गांव कलालमाजरा में अवैध कब्जा छुडवाने गए प्रशासन को देखकर गांव के काफी संख्या में ग्रामीण इकठा हो गए। कई बार गांव के लोगों में आपसी नोक झोक हुई तो पुलिस प्रशासन के द्वारा लोगों को शांत करवाया गया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news
Show comments