अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए प्रशासन ने कसी कमर, पुख्ता इंतज़ाम
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 30-31 जुलाई को ली जाने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-1, 2 व 3 के लिए 30 जुलाई के लिए कुल 12 सेंटर व 31 जुलाई को जिला अम्बाला में 20 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जायेगी। इनमें 12118 परीक्षार्थी भाग ले सकेंगे। परीक्षा के लिए संबंधित स्कूलों के प्रिंसिपल सेंटर सुपरवाइजर रहेंगे और वे अपने स्कूल से संबंधित जिस भी स्टाफ की ड्यूटी लगाएंगे उसे आई कार्ड भी जारी करना सुनिश्चित करेंगे।
31 जुलाई को लेवल 2 के तहत प्रात 10 से दोपहर 12.30 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए 20 सेंटर बनाए गये है जिनमें 6106 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचेंगे।
सीईओ जिला परिषद गगनदीप ने आज एनआईसी के सभागार में डयूटी मजिस्ट्रेट व सेंटर अधीक्षकों के साथ परीक्षा के दृष्टिगत की गई तैयारियों की समीक्षा की।
इस मौके पर एसडीएम दर्शन कुमार, एसडीएम विनेश कुमार, नगराधीश अभिषेक गर्ग के साथ साथ हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से अधीक्षक अशोक कुमार, सहायक अधीक्षक राकेश कुमार व अन्य संबंधित मौजूद रहें।
कोचिंग सेंटर, फोटो स्टैट मशीनों की दुकानें बंद : जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि परीक्षा को नकल रहित व पारदर्शिता तरीके से करवाने के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों के 500 मीटर के दायरे में कोचिंग सेंटर, फोटो स्टैट मशीन, मोबाइल फोन, वाईफाई, लैपटॉप तथा अन्य निजी हॉटस्पॉट पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध 30 जुलाई व 31 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक लागू रहेगा।
महेंद्रगढ़ जिले में 22 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
नारनौल (हप्र) : महेंद्रगढ़ जिला में होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा एचटेट के लिए जिला में करीब 22 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस परीक्षा में जिला महेंद्रगढ़ के परीक्षार्थियों का ही जिले में सेंटर आया है। जिसके चलते जिला में 36 सेंटर बनाए गए हैं। प्रदेश में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन 30 व 31 जुलाई को किया जाएगा।
30 जुलाई को केवल महेंद्रगढ़ में टेस्ट होगा। यह एचटेट लेवल थ्री की परीक्षा होगी जिसमें शाम की शिफ्ट में ही पेपर होगा। यहां 6485 परीक्षार्थी होंगे। वहीं 31 जुलाई को महेंद्रगढ़ में सुबह लेवल टू की परीक्षा में 8112 तथा शाम को लेवल थ्री की परीक्षा में 3791 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
नारनौल में लेवल सेकेंड की परीक्षा के लिये परीक्षा केंद्रों में 3120 परीक्षार्थी पेपर देंगे। यहां पर दस सेंटर बनाए गए हैं।
आवश्यक दिशा निर्देश दिए
हिसार (हप्र) : उपायुक्त अनीश यादव ने मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की जाने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर नियुक्त किए गए ड्यूटी मजिस्ट्रेट की बैठक ली और उन्हें परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बताया कि इस परीक्षा को लेकर जिले में 57 केंद्र बनाए गए हैं। 30 जुलाई को जिले के 36 केंद्रों पर स्वतंत्र, निष्पक्ष और नकल रहित परीक्षा के लिए 36 ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ-साथ दो फ्लाइंग स्क्वाॅड नोडल ऑफिसर भी नियुक्त किए गए हैं।
प्रशासन अलर्ट, जिले में बनाए 41 सेंटर
रोहतक (निस) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित तीन लेवल की एचटेट परीक्षा 30 व 31 जुलाई को दो सत्रों में होगी। एचटेट परीक्षा को लेकर जिले में 41 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है।
उपायुक्त धमेन्द्र सिंह ने बताया कि एचटेट के परीक्षा केंद्रों से संबंधित शैक्षणिक संस्थाओं में 30 व 31 जुलाई को अवकाश रहेगा। 31 जुलाई को प्रात: कालीन सत्र में लेवल दो की परीक्षा के लिए 41 परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस सत्र में परीक्षा केंद्र्रों में 190 से 312 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।
सिपाही से लेकर डीएसपी स्तर पर बनायी टीमें
चरखी दादरी (हप्र) : शिक्षा बोर्ड द्वारा 30 जुलाई और 31 जुलाई को एचटेट परीक्षा के लिए दादरी जिला के 14 स्कूलों में 17 केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा को शांतिपूर्ण व नकल रहित करवाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा पुख्ता तैयारियां कर ली गई हैं। सिपाही से लेकर डीएसपी स्तर के अधिकारियों की स्पेशल टीमें परीक्षा केंद्रों पर लगातार दबिश देंगी और बाहरी हस्तक्षेप को रोकने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई है। डीएसपी हैडक्वार्टर धीरज कुमार ने बताया कि नकल रहित परीक्षा को विशेष रणनीति बनाई है। इसके तहत सिपाही से लेकर डीएसपी स्तर पर टीमें बनाई गई हैं।
धारा 163 की निषेद्याज्ञा लागू
जिलाधीश मुनीश शर्मा ने जिला में होने वाली एचटेट परीक्षा केन्द्रों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत निषेद्याज्ञा लागू करने के आदेश जारी किए है। वहीं उन्होंने मंगलवार को अधिकारियों संग मीटिंग कर 30 व 31 जुलाई को होंने वाली एचटेट परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश दिए और कहा कि कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।
44 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
सिरसा (हप्र) : जिला में 30 व 31 जुलाई को होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के सफल संचालन व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करवाने के लिए स्थानीय पंचायत भवन में परीक्षा संबंधी तैयारियां को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा के लिए नियुक्त किए गए ड्यूटी मजिस्ट्रेट-आब्जर्वर व परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। एचटेट परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम राजेंद्र कुमार ने निर्देश दिए कि वे परीक्षा से संबंधित सभी कार्य पूर्ण करें और कहीं कोई समस्या आए तो तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित करें। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए चार रिजर्व समेत 44 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वायड भी परीक्षा केंद्रों पर लगातार गश्त करेगी।
रंगीन प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं
जींद (हप्र) : जींद जिले में 30 और 31 जुलाई को 30 परीक्षा केंद्रों पर 12866 परीक्षार्थी एचटेट की परीक्षा देंगे। इन परीक्षाओं को पारदर्शिता से करवाने को लेकर एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने मंगलवार को अधिकारियों की बैठक ली। एसडीएम ने कहा कि परीक्षार्थी समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें, ताकि मेटल डिटेक्टर से तलाशी, बायोमेट्रिक डेटा कैप्चरिंग और अन्य औपचारिकताएं समय से पहले पूरी हो सके। रंगीन प्रवेश पत्र के बिना अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। महिला उम्मीदवार मंगल सूत्र, बिंदी और सिंदूर पहन सकती हैं। सिख उम्मीदवारों को धार्मिक प्रतीक पहनने की अनुमति होगी।