टांगरी में बढ़े जल स्तर पर प्रशासन अलर्ट
टांगरी नदी में एकाएक बढ़े जल स्तर पर समय रहते अलर्ट जारी कर दिया गया था और एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमें पूरी तरह तैयार हैं। पुलिस भी चौकसी बरत रही है। अगले दो से तीन घंटे में टांगरी नदी का जलस्तर और कम हो जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने शुक्रवार को अम्बाला छावनी स्थित टांगरी नदी क्षेत्र का दौरा कर वहां की स्थिति का जायजा लेने के बाद दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल और मोरनी क्षेत्र में रात के समय तेज बारिश होने से सुबह लगभग 8 बजे बरवाला में करीब 20 हजार क्यूसिक पानी दर्ज किया गया था। जानकारी के अनुसार अब पहाड़ों में बारिश थम चुकी है और बरवाला में पानी का स्तर भी घट गया है। उन्होंने बताया कि नगरपरिषद की टीमों को लो लाइन एरिया में पानी निकासी के लिए पंप लगाकर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों का भी प्रशासन को सहयोग मिल रहा है। उपायुक्त ने कहा कि एेहतियात के तौर पर आस-पास के कुछ स्कूल बंद करवाए गए थे और नदी किनारे बसी कालोनियों की गलियों में आया पानी भी ड्रेन आउट हो जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है और किसी व्यक्ति के फंसे होने की सूचना नहीं है।