आदित्य देवीलाल ने पुलिस में दर्ज करवाई अज्ञाात के खिलाफ शिकायत
इनेलो की 25 सितंबर को रोहतक में पूर्व उप-प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की जयंती समारोह को लेकर फर्जी पीए कॉल मामले में इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल ने सोमवार को सदर थाना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है और आरोप लगाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने स्वयं को उनका पीए बताकर लोगों को गुमराह किया है। इससे उनकी सामाजिक व राजनीतिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची गई है।
गौरतलब है कि रविवार को विधायक आदित्य देवीलाल ने फेसबुक लाइव आकर इस मामले का खुलासा किया था और कई कांग्रेस नेताओं के साथ कथित कॉलकर्ता की तस्वीरें भी सार्वजनिक की थीं। विधायक ने बताया कि हाल ही में उन्हें जानकारी मिली कि एक मोबाइल नंबर से कॉल करने वाले व्यक्ति ने झज्जर जिले के गांव बहरोर निवासी राजेंद्र को फोन किया। कॉल करने वाले ने खुद को मेरा पीए बताते हुए कार्यक्रम में खर्च करने और बाद में सारा खर्च विधायक द्वारा उठाने का प्रलोभन दिया।
आदित्य देवीलाल ने अपनी शिकायत में स्पष्ट किया है कि उन्होंने न तो किसी को ऐसा निर्देश दिया और न ही उक्त व्यक्ति उनका पीए है। इस तरह का कृत्य उनकी पहचान का दुरुपयोग है और यह धोखाधड़ी (चीटिंग एंड फ्रॉड) का प्रयास है। विधायक ने आशंका जताई है कि इस तरह के अन्य षड्यंत्र भी रचे गए हो सकते हैं। उन्होंने थाना प्रभारी को दी शिकायत में दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
थाना सदर के प्रभारी शैलेन्द्र कुमार का कहना है कि एडीए की सलाह पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।