न्यू हैप्पी स्कूल की अदिति नेशनल इंस्पायर प्रतियोगिता के लिए चयनित
न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल, यमुनानगर की कक्षा 11 (मेडिकल) की छात्रा अदिति जुयाल ने अपनी प्रतिभा और नवाचार के बल पर प्रतिष्ठित इंस्पायर मानक अवार्ड की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी एवं परियोजना प्रतियोगिता में विजय हासिल कर विद्यालय, जिला यमुनानगर और...
यमुनानगर के न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल की छात्रा अदिति जुयाल को सम्मानित करतीं प्रिंसिपल डॉ. बिंदु शर्मा। -हप्र
Advertisement
न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल, यमुनानगर की कक्षा 11 (मेडिकल) की छात्रा अदिति जुयाल ने अपनी प्रतिभा और नवाचार के बल पर प्रतिष्ठित इंस्पायर मानक अवार्ड की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी एवं परियोजना प्रतियोगिता में विजय हासिल कर विद्यालय, जिला यमुनानगर और पूरे हरियाणा राज्य का नाम गौरवान्वित किया है। अदिति जुयाल का चयन राज्य स्तर पर हुआ है और अब वे हरियाणा के विभिन्न जिलों से चुने गए अन्य 7 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के साथ राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी। प्रतियोगिता में अदिति ने 'बायोडिग्रेडेबल मच्छर नाशक टोकरी' का अभिनव मॉडल प्रस्तुत किया। यह मॉडल पूर्णतः जैव-अवक्रमणीय है, किसी भी प्रकार की ऊर्जा (बिजली/ईंधन) की आवश्यकता नहीं होती तथा मनुष्यों पर इसका कोई दुष्प्रभाव भी नहीं पड़ता। अदिति ने इस मॉडल के माध्यम से मच्छरों से फैलने वाली गंभीर बीमारियों — विशेषकर डेंगू और मलेरिया- से निपटने का सरल और किफायती समाधान प्रस्तुत किया। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. बिंदु शर्मा ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर अदिति को बधाई देते हुए उसके उज्वल भविष्य की कामना की।
Advertisement
Advertisement