ख्योवाली में रात्रि ठहराव कार्यक्रम में एडीसी व एसपी ने सुनीं समस्याएं
गांव ख्योवाली में रात्रि ठहराव कार्यक्रम में एडीसी विरेन्द्र सहरावत और डबवाली के एसपी निकिता खट्टर ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। एडीसी ने कहा कि रात्रि प्रवास का उद्देश्य नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित करना और...
Advertisement
गांव ख्योवाली में रात्रि ठहराव कार्यक्रम में एडीसी विरेन्द्र सहरावत और डबवाली के एसपी निकिता खट्टर ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। एडीसी ने कहा कि रात्रि प्रवास का उद्देश्य नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित करना और उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान करना है। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों पर भी लोगों की शिकायतें दर्ज की गईं। एसपी निकिता खट्टर ने ग्रामीणों से नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि गांव में कोई ड्रग्स बेचता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। उन्होंने नशा मुक्त जिला बनाने पर जोर देते हुए अभिभावकों से बच्चों की निगरानी और उन्हें नशे के दुष्परिणाम समझाने की अपील की।
Advertisement
Advertisement
