36वीं अखिल भारतीय हॉकी में आदर्श स्कूल का उत्कृष्ट प्रदर्शन
श्री श्री बाबा सरस्वती विद्या मंदिर, मथुरा में 13 से 16 नवंबर तक आयोजित 36वीं अखिल भारतीय चार दिवसीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता में आदर्श बाल मंदिर उच्च विद्यालय नरवाना की हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। उत्तर क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त कर अखिल भारतीय स्तर तक पहुंची टीम ने 10 टीमों से मुकाबला करते हुए तृतीय स्थान हासिल किया। अंडर-17 टीम (चिराग, साहिल, अंकित, देव, रूद्र, लवकुश, मोहित, अमन, हरदीप, हर्ष, आर्यन, अक्षित, प्रांजल, आर्यन, कशिश) ने भी राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर प्रबंध समिति अध्यक्ष कृष्ण, प्रबंधक दिनेश और कोषाध्यक्ष नरेंद्र ग्रोवर सहित सभी सदस्यों ने खिलाड़ियों को बधाई दी। वंदना सभा में खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य जोगिंद्र सिंह ने बच्चों को खेलों का महत्व बताते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। विद्यालय में खुशी का माहौल रहा।
