ट्रक की चपेट में आने से एक्टिवा चालक की मौत
जगाधरी के अग्रसेन चौक पर शुक्रवार को ट्रक ने एक्टिवा सवार बुजुर्ग को कुचल दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान लालद्वारा कालोनी यमुनानगर निवासी 67 वर्षीय जगीर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। जानकारी के अनुसार गाड़ियों के मिस्त्री जगीर सिंह शुक्रवार को किसी काम से अग्रसेन चौक की ओर से गए थे। जब वह चौक को क्राॅस कर रहे थे, तभी अचानक ग्रीन लाइट हो गई। इतने में ही चालक ने जल्दबाजी में निकलने के चक्कर में ट्रक उनकी एक्टिवा पर चढ़ा दिया। ट्रक की गति इतनी अधिक थी कि वह एक्टिवा सहित जगीर सिंह को घसीटते हुए लेकर गया। लोगों ने शोर मचाया तो चालक ने ट्रक रोका और उतरकर भाग निकला। जब लोगों ने ट्रक के नीचे फंसे जगीर सिंह को निकाला तो उनकी मौत हो चुकी थी। मृतक के पास एक बेटा व बेटी है। पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।