मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कचरा कलेक्शन व निस्तारण में लापरवाही पर होगी कार्रवाई : मेयर

मेयर सुमन बहमनी ने निगम अधिकारियों के साथ शुक्रवार को कैल कचरा निस्तारण प्लांट व गुलाब नगर डंपिंग प्वाइंट का निरीक्षण किया। मेयर ने अधिकारियों को कैल कचरा प्लांट के बाहर पड़े कचरे को अंदर करने और व्यवस्थित तरीके से...
जगाधरी के कैल कचरा प्लांट का निरीक्षण करती मेयर सुमन बहमनी। -हप्र
Advertisement

मेयर सुमन बहमनी ने निगम अधिकारियों के साथ शुक्रवार को कैल कचरा निस्तारण प्लांट व गुलाब नगर डंपिंग प्वाइंट का निरीक्षण किया। मेयर ने अधिकारियों को कैल कचरा प्लांट के बाहर पड़े कचरे को अंदर करने और व्यवस्थित तरीके से करने के निर्देश दिए। मेयर ने डंपिंग प्वाइंट व कचरा प्लांट के आसपास गंदगी को साफ करने और पेड़ पौधों का संरक्षण करने के भी निर्देश दिए।

डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, ट्रांसपोर्टेशन, सेग्रीगेशन व्यवस्था जांचने के लिए मेयर सुमन बहमनी, निगम अभियंता राकेश जून, सीएसआई हरजीत सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ जोन नंबर एक में निकली। मेयर सुमन बहमनी ने पहले गुलाब नगर में सफाई व्यवस्था जांची। इसके बाद गुलाब नगर स्थित डंपिंग प्वाइंट पर पहुंची। निरीक्षण में मेयर को डंपिंग प्वाइंट के पास गंदगी पड़ी मिली। मेयर ने सफाई अधिकारियों को बोलकर डंपिंग प्वाइंट की सफाई कराई और उन्हें निर्देश दिए कि डंपिंग प्वाइंट के आसपास सफाई व्यवस्था बेहतर हो। डंपिंग प्वाइंट पर आने वाले कचरे का रोजाना उठान हो। कचरे से प्लास्टिक, पॉलिथीन, पत्थर, कंकड़ अलग अलग करके कैल कचरा निस्तारण प्लांट पहुंचाया जाए। डंपिंग प्वाइंट के आसपास लगे पौधों को सुरक्षित रखें। यहां से मेयर सुमन बहमनी अधिकारियों के साथ कैल कचरा निस्तारण प्लांट पहुंची। निरीक्षण के दौरान मेयर को प्लांट के बाहर सड़क किनारे कचरा पड़ा मिला। मेयर ने एजेंसी व अधिकारियों से प्लांट के बाहर कचरा डालने का कारण पूछा और उन्हें जल्द से जल्द कचरा साफ कर प्लांट के अंदर डालने के निर्देश दिए। इस दौरान मेयर ने प्लांट के बाहर लगे पौधों की भी जांच की और अधिकारियों को पौधों का संरक्षण करने के निर्देश दिए।

Advertisement

Advertisement