सनौली खुर्द में टली अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार एसपी लोकेंद्र सिंह ने स्थानीय सनौली खुर्द थाना प्रभारी विनोद कुमार को सोमवार शाम को बुलाकर अवैध कब्जे हटाने को लेकर सारी जानकारी ली गई। गांव में इतने ज्यादा लोगों द्वारा किये गये अवैध कब्जों को हटाने के लिये बहुत भारी पुलिस बल की जरूरत थी। प्रशासन व पुलिस को अंदेशा था कि अवैध कब्जे हटाने के दौरान महिलाएं काफी संख्या में एकत्रित होकर विरोध कर सकती है। इसलिये इसके लिसे सैकड़ों महिला पुलिस कर्मियों की जरूरत थी। लेकिन पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध नहीं होने पर अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई को स्थगित करना पड़ा है।
याचिका देने वाले ने बताया जानमाल का खतरा
गांव सनौली खुर्द के तालाब से अवैध कब्जे हटवाने की हाईकोर्ट में याचिका दायर करने वाले महेंद्र चावला के भाई देवेंद्र चावला की सनौली खुर्द के अड्डे पर दुकान है। वहीं देवेंद्र चावला मंगलवार को सनौली खुर्द थाना में पहुंचे और पुलिस को शिकायत देकर अपनी जान-माल का खतरा बताया। उनके द्वारा शिकायत देने के बाद सनौली खुर्द थाना के एएसआई व आईओ समुंद्र देवेंद्र चावला की दुकान पर पहुंचे और उसकी दुकान व उसके पीछे मकान का मौका मुआयना किया गया।
अवैध कब्जा हटाने को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध नहीं हो पाया। इसलिये कार्रवाई को स्थगित करना पड़ा है। अब सनौली खुर्द खंड प्रशासन द्वारा अवैध कब्जा हटाने को लेकर अगली तारीख तय की जाएगी और उसी तारीख को ही अब अवैध कब्जे हटवाये जाएंगे।
-सौरभ शर्मा, नायब तहसीलदार, बापौली