5.26 लाख की ठगी का आरोपी जयपुर से गिरफ्तार
सिरसा, 3 जून (हप्र)साइबर थाना पुलिस ने 5 लाख 26 हजार रुपए की साइबर ठगी करने के एक आरोपी को जोतवाड़ा, जयपुर, राजस्थान से काबू कर लिया है। साइबर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि सिरसा निवासी...
Advertisement
सिरसा, 3 जून (हप्र)साइबर थाना पुलिस ने 5 लाख 26 हजार रुपए की साइबर ठगी करने के एक आरोपी को जोतवाड़ा, जयपुर, राजस्थान से काबू कर लिया है। साइबर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि सिरसा निवासी तविंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 15 फरवरी, 2024 को अज्ञात नंबरों से उसके व्हाट्सएप पर एक लिंक आया। लिंक पर क्लिक किया तो उसमें आईपीओ व शेयर मार्केट में निवेश कर कम समय में बड़ा मुनाफा कमाने का आॅफर दिया जा रहा था। उसने बड़ा मुनाफा कमाने के झासे में आकर आईपीओ खरीदने के लिए शेयर मार्केट में पैसे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान पीड़ित व्यक्ति के अकाउंट में लगाए गए रुपये से चार गुना ज्यादा लाभ दिखाई देने लगा।
उन्होंने बताया कि लाभ की स्थिति में पीड़ित व्यक्ति ने और ज्यादा इनवेस्टमेंट करनी शुरू कर दी। कुछ समय बाद पीड़ित व्यक्ति ने लाभ ज्यादा होने के चलते पैसे वापस निकालने के लिए लिंक पर क्लिक किया तो लिंक पूर्ण रूप से बंद हो चुका था। साइबर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि जब तक पीड़ित व्यक्ति को ठगी का अहसास हुआ तब तक वह 5 लाख 26 की राशि इन्वेस्टमेंट कर चुका था। साइबर थाना में ठगी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान साइबर थाना पुलिस टीम ने आरोपी सोहेल खान निवासी संजय नगर, जोतवाड़ा, जयपुर, राजस्थान से काबू कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया।
Advertisement
Advertisement