मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हनी ट्रैप में फंसाकर वसूली गिरोह का आरोपी गिरफ्तार

सब्जी विक्रेता को हनी ट्रैप में फंसाकर 1 लाख 23 हजार रूपये की जबरन वसूली करने के आरोपी को सीआईए टू पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान विकास नगर निवासी धर्मवीर के रूप में हुई है। जानकारी के...
Advertisement

सब्जी विक्रेता को हनी ट्रैप में फंसाकर 1 लाख 23 हजार रूपये की जबरन वसूली करने के आरोपी को सीआईए टू पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान विकास नगर निवासी धर्मवीर के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने बृहस्पतिवार को आरोपी धर्मवीर को दिल्ली नांगलोई से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने नौल्था गांव निवासी अपने साथी आरोपी सोनू, उसकी एक महिला दोस्त व अपने एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकारा।

Advertisement

पुलिस के अनुसार, पूछताछ में आरोपी धर्मवीर ने बताया सोनू के साथ उसकी काफी समय से दोस्ती है। सोनू आपराधिक मामले में करनाल जेल में बंद था, जो दिसंबर 2024 में जेल से पैरोल पर बाहर आया था। सोनू ने उसके साथ मिलकर साजिश रची की उसकी एक महिला दोस्त सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसाकर घर बुलाएगी। हम उन लोगों को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर मोटे पैसे वसूलेंगे। सोनू ने उसके मकान का आधा हिस्सा इस काम के लिए प्रयोग करने के लिए कहा। उसने कॉलोनी निवासी अपने एक साथी आरोपी को भी इसमें शामिल कर लिया और चारों ने मिलकर 11 जनवरी को उक्त वारदात को अंजाम दिया।

प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी धर्मवीर को न्यायायल में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से फरार उसके साथी आरोपी व महिला आरोपी के ठीकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेगी। वहीं पानीपत पुलिस द्वारा गत 20 अगस्त को आरोपी सोनू व उसके एक साथी आरोपी को हन्नी ट्रैप के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है।

Advertisement