आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
कैथल, 2 जुलाई (हप्र)
आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले की जांच राजौंद पुलिस के एसआई ईश्वर सिंह की टीम ने करते हुए गांव कुकरकंडा निवासी करनैल सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुकरकंडा निवासी राजेश कुमार की शिकायत के अनुसार उसके चचेरा भाई दिलबाग से 24 मई को गांव के ही करनैल सिंह व अन्य ने धोखाधड़ी करके पक्का बयाना के नाम से जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली थी। इस बारे करनैल सिंह व अन्य ने इस जमीन का लोन भरना था, लेकिन उन्होंने लोन नहीं भरा, जिस कारण दिलबाग सिंह तनाव में था। करनैल सिंह ने अपने भाइयों के साथ मिलकर दिलबाग पर लोन भरने का दबाव बनाया और बार-बार मानसिक तौर पर टॉर्चर किया तथा जान से मारने की धमकी भी दी। उनसे तंग आकर दिलबाग ने 28 जून की शाम जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस बारे थाना राजौंद में मामला दर्ज किया गया था।