ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मोबाइल, नकदी छीनने के आरोपी गिरफ्तार

पानीपत (हप्र) : पानीपत के सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय की टीम ने एसपी भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए राहगीरों से मारपीट कर मोबाइल व नगदी छीनने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर मंगलवार को गिरोह के 4...
Advertisement

पानीपत (हप्र) :

पानीपत के सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय की टीम ने एसपी भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए राहगीरों से मारपीट कर मोबाइल व नगदी छीनने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर मंगलवार को गिरोह के 4 आरोपियों को काबू किया। पूछताछ में आरोपियों से स्नेचिंग की 6 वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपियों की पहचान हरिनगर निवासी अभिषेक उर्फ बाबा, जीवन उर्फ प्रधान व सैनी कॉलोनी निवासी मनप्रीत उर्फ हन्नी व नितीन उर्फ भूत के रूप में हुई है। डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि सीआईए थ्री पुलिस टीम को मंगलवार शाम को सूचना मिली थी कि चौटाला रोड पर पावर हाउस के नजदीक संदिग्ध किस्म के चार युवक एक सप्लेंडर बाइक पर सवार होकर घूम रहे हैं। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर चारों युवकों को हिरासत में लिया। उन्होंने अपनी पहचान अभिषेक उर्फ बाबा, जीवन उर्फ प्रधान, मनप्रीत उर्फ हन्नी व नितीन उर्फ भूत के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर चारों आरोपियों ने 18 मई की देर रात अर्जुन नगर में पैदल जा रहे एक युवक से मारपीट कर दो मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम देना स्वीकारा। आरोपियों ने उस वारदात के अलावा राहगीरों से मोबाइल व नगदी लूट की 5 अन्य वारदातों को अंजाम

Advertisement

देना स्वीकारा।

Advertisement