पानीपत में 10 साल की बच्ची का अपहरण कर हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार
पानीपत, 19 मई (हप्र)
एसपी भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए पानीपत पुलिस ने किला थाना क्षेत्र से बच्ची का अपहरण कर हत्या करने के इनामी आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रामनगर निवासी संदीप के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने सोमवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में पत्रकार वार्ता में बताया कि आरोपी संदीप निवासी रामनगर को सीआईए थ्री पुलिस टीम ने कुरुक्षेत्र स्थित ब्रह्मसरोवर से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बच्ची का अपहरण कर हत्या करना स्वीकारा है।
आरोपी मूल रूप से मुजफ्फरनगर के डुंगरपुर गांव का निवासी है और हाल में राम नगर में अपने पिता व भाई के साथ रहता था। आरोपी शहर में ई-रिक्शा चलाता था, उसका पिता व भाई बच्ची के घर के नजदीक फॉस्ट फूड व सब्जी की रेहड़ी लगाते हैं। आरोपी ने यहीं से बच्ची का अपहरण किया था।
बता दें कि किला थाना क्षेत्र की एक कालोनी में 10 मार्च को एक 10 साल की बच्ची लापता हो गई थी और लड़की के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में आरोपी संदीप पर शक जताया था।