ऑनलाइन स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के मार्ग-निर्देश में थाना साइबर क्राइम टीम ने ऑनलाइन स्टॉक मार्किट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने आरोपी सुशील कुमार निवासी मुरली सिरिरिया जिला छपरा बिहार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान सुशील कुमार के रूप में हुई है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना साइबर क्राइम में दी अपनी शिकायत में गौरव गुप्ता निवासी यारी जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि वह अपना खुद का काम करता है तथा उसके एचडीएफसी बैंक में सेविंग व चालू खाते हैं। कुछ समय पहले उसने फेसबुक पर ऑनलाइन स्टॉक मार्केट के बारे में एक वीडियो देखी थी। उसने उस वीडियो पर क्लिक किया और उसके पास एक अनजान नंबर से मैसज आए। जिसमे उसको ऑनलाइन स्टॉक मार्केट के बारे में बताया गया। कुछ समय बाद उसको एक नंबर से ऑनलाइन स्टॉक मार्केट के लिए एक फॉर्म भरने के लिए कहा गया। इसके बाद उसने ऑनलाइन स्टॉक मार्केट में काम करने शुरू कर दिया। कुछ समय तक उसको फायदा दिखाई दिया लेकिन जैसे-जैसे उसने करीब 20 लाख रुपए ऑनलाइन स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट किए तो करीब 34 लाख का फायदा दिखाई दिया लेकिन जब उसने वह पैसे निकालने के लिए रिक्वेस्ट डाली तो वह पैसे नहीं निकले। तब उसे अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। शिकायत पर थाना साइबर क्राइम में मामला मामला दर्ज करके जांच की गई।