केंचुआ खाद प्लांट के नाम पर 40 करोड़ ठगने का आरोपी गिरफ्तार
यमुनानगर/जगाधरी, 24 मई (हप्र)
आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने यमुनानगर व आसपास के जिलों के लगभग 6 हजार किसानों को केंचुआ खाद बनाकर देने के नाम पर धोखाधड़ी करके करीब 40 करोड़ रुपये ठगने के आरोपी राकेश शर्मा निवासी भाटिया कॉलोनी, पानीपत को आगरा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है।
एडिशनल एसपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि राकेश शर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर यमुनानगर के सेक्टर-17 में एग्रो नेचर फार्मिंग्स के नाम से फर्म बनाकर अपना दफ्तर खोला था। वहां आरोपी अपने साथियों समेत किसानों को केंचुआ खाद बनाने के लिए लिखित इकरारनामा करता था और उनसे अपनी फर्म में लाखों रुपये इन्वेस्ट करवाता था। किसानों को लालच दिया जाता था कि उनकी फर्म किसान को केंचुआ खाद के एक बेड का मासिक 1 हजार रुपये देंगे और देखभाल भी ख़ुद करेंगे। ज्यादातर किसानों ने ढाई-ढाई लाख रुपये इन्वेस्ट किए, जिनके बदले उनको 25 हज़ार रुपये मासिक मिलने थे। जिसके बाद महीने की शुरुआत में ही आरोपी राकेश साथियों समेत फरार हो गया था। थाना हुड्डा सेक्टर-17 में आर्थिक अपराध शाखा की जांच रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज किया गया था। करोड़ों की ठगी को देखते हुए केस आर्थिक अपराध शाखा यमुना नगर को ट्रांसफर किया गया था। निरीक्षक केवल सिंह व उनकी टीम में उप निरीक्षक पवन कुमार, मुख्य सिपाही प्रवेश कुमार व सिपाही प्रवीण कुमार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके आज न्यायालय में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, ताकि इसके बाकि साथियों को पकड़ा जा सके