ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

फाइनेंस कम्पनी के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार

शाहाबाद मारकंडा, 4 मई (निस) पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में थाना शाहाबाद की टीम फाइनेंस कम्पनी के नाम पर धोखाधड़ी करने आरोप मे सोनू निवासी बडनपुर जिला जींद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस...
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा, 4 मई (निस)

पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में थाना शाहाबाद की टीम फाइनेंस कम्पनी के नाम पर धोखाधड़ी करने आरोप मे सोनू निवासी बडनपुर जिला जींद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रवीन कुमार निवासी जडौली जिला करनाल ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसने 2016 में नयी कार करनाल एजेन्सी से कोटेक महिन्द्रा प्राइम कम्पनी से फाइनेंस पर खरीदी थी। 26 जनवरी, 2025 को अम्बाला से वापस अपने घर आ रहा था। जब वह शाहाबाद के पास पहुंचा तो जीटी रोड पर एक कार ने उसका रास्ता रोक लिया, जिसमें 4/5 लड़के बैठे थे। उन्होंने बताया कि उसने कार की किस्तें नहीं भरी हैं, जिसकी वजह से उसकी कार को फाइनेंस कम्पनी ने जब्त करने के लिए कहा है। वह लड़के उसकी कार को शरीफगढ़ के पास मछरौली रोड पर बने बैक पार्किंग यार्ड ले गए और वहां पर उसका मोबाइल फोन व कार की चाबी भी छीन ली। उसके बाद वह घर आ गया और दिनांक 28 जनवरी को उसने 25 हजार रुपए भरकर अपने गाड़ी छुड़वाई। बाद में उसको पता चला कि आरोपियों के पास किसी फाइनेंस बैंक का कोई लाइसेंस नहीं है और न ही उन्होंने उसके द्वारा दिए गए पैसे फाइनेंस कम्पनी में जमा करवाए हैं। 31 जनवरी, 25 को मामले में उप निरीक्षक राजेश कुमार की टीम ने महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया था। 3 मई को थाना शाहाबाद प्रभारी सतीश कुमार के मार्गनिर्देशन में उप निरीक्षक राजेश कुमार व पीएसआई अभिलाष की टीम फाइनेंस कम्पनी के नाम पर धोखाधड़ी करने आरोप मे सोनू को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

Advertisement