मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी का आरोपी काबू

फतेहाबाद (हप्र) आर्थिक अपराध शाखा ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सतबीर सिंह उर्फ संदीप सिंह निवासी लुधियाना के रूप में हुई...
Advertisement

फतेहाबाद (हप्र)

आर्थिक अपराध शाखा ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सतबीर सिंह उर्फ संदीप सिंह निवासी लुधियाना के रूप में हुई है। पुलिस ने यह मामला गांव खाबड़ा खुर्द निवासी बुजुर्ग सुभाष की शिकायत के आधार पर दर्ज किया था। जिसमें आरोप लगाया कि उनके पौत्र को ऑस्ट्रेलिया पढ़ाई के लिए भेजने के नाम पर सात लाख से अधिक की ठगी की गई।प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि पीड़ित परिवार ने एक कथित वीजा कंपनी से इंटरनेट के माध्यम से संपर्क किया। कंपनी ने शुरुआत में दस हजार प्रोसेसिंग फीस, बाद में 6लाख 55हजार बैंक के माध्यम से, तथा 38हजार क्रेडिट कार्ड के माध्यम से वसूले। शिकायतकर्ता जब वीसा कंपनी के चंडीगढ़ स्थित कार्यालय पहुँचा तो वहां ताले लटके मिले और कंपनी प्रतिनिधियों के मोबाइल फोन बंद पाए गए। जब पीड़ित ने दोबारा संपर्क साधा, तो उसे झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकियाँ तक दी गईं। आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी निरीक्षक संदीप ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सतबीर सिंह उक्त फर्जी वीजा कंपनी का निदेशक है और इस फ्रॉड नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की भी पहचान की जा चुकी है।

Advertisement

Advertisement
Show comments