Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ट्रक खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार

शाहाबाद मारकंडा, 4 फरवरी (निस) पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्गदर्शन में थाना शाहाबाद पुलिस की टीम ने ट्रक खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोपी धर्मपाल निवासी सेंगा जिला कैथल को प्रोडक्शन वारंट लेकर मामले मे गिरफ्तार...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा, 4 फरवरी (निस)

पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्गदर्शन में थाना शाहाबाद पुलिस की टीम ने ट्रक खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोपी धर्मपाल निवासी सेंगा जिला कैथल को प्रोडक्शन वारंट लेकर मामले मे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 5 सितंबर, 2019 को दिलप्रीत सिंह वासी खतरवाड़ा मोहल्ला शाहाबाद ने थाना शाहाबाद पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह ट्रांसपोर्टर का व्यवसाय करता है और उसके पास अपनी खुद की गाड़ियां है। 11 जुलाई, 2019 को उसने अपना ट्रक यशबीर सिंह को 19 लाख रुपये में इकरारनामा के तहत बेचा था, जिसने उसे 6 लाख 45 हजार रुपये नकद दिये थे, बाकी की रकम 6 अगस्त, 2019 तक देने का इकरार किया था। उसके भाई जयवीर ने बाकी पेमेंट देने की गारंटी ली थी। उसके बाद उसने दो चेक एक्सिस बैंक के दिए थे। जब उसने चेक बैंक में लगाए तो बैंक ने चेक यह कहकर वापस कर दिए कि चेक पर हस्ताक्षर सही नहीं हैं। उसके बाद उसने अपने पैसे मांगे तो आरोपी उसको पैसे नहीं दे रहे हैं, ऊपर से धमकियां दे रहे हैं। 1 फरवरी, 25 को थाना शाहाबाद प्रभारी के मार्गनिर्देशन में मामले की गहनता से जांच करते हुए सहायक उप निरीक्षक जिया सिंह की टीम ने ट्रक खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोपी धर्मपाल को प्रोडक्शन वारंट लेकर गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

Advertisement
×