ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हेरोइन तस्करी मामले में गाड़ी समेत आरोपी गिरफ्तार, लाखों रुपए की नकदी भी बरामद

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हेरोइन की कीमत 7 करोड़, आरोपी 3 दिन के रिमांड पर
अम्बाला शहर में आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी देते एसपी भोरिया। -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 21 मार्च (हप्र)

सीआईए-1 की टीम ने हेरोइन तस्करी मामले में गाड़ी सहित आरोपी को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी से 5.69 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की। हैरोइन की अंर्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आरोपी की पहचान हीरा चावला निवासी जग्गी गार्डन अम्बाला शहर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है।

Advertisement

पुलिस अधीक्षक अम्बाला सुरेंद्र सिंह भोरिया ने बताया कि 21 मार्च को सीआईए-1 अम्बाला के सह उपनिरीक्षक आशीष कुमार व पुलिस दल ने निरीक्षक हरजिंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्ता सूचना के आधार पर काली पलटन पुल के पास से आरोपी हीरा चावला को 1 किलोग्राम मादक पदार्थ हेरोइन व गाड़ी समेत काबू किया। उसे खिलाफ थाना पड़ाव में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज करके न्यायालय से 3 दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी नेे अब तक की पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली से मादक पदार्थ लेकर आया था और किसी अन्य को सप्लाई करना था। हीरा चावला को काबू करके मुख्य नशा सप्लायर के घर सर्च अभियान के दौरान 5.69 लाख रुपये ड्रग्स मनी भी बरामद की गई। मुख्य नशा सप्लायर की गिरफ्तारी अभी बकाया है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news