दुर्घटना में घायल की मौत, परिजनों का हत्या का आरोप
सफीदों, 5 जून (निस)
पुराना बस स्टैंड के आसपास 22 मई को दुर्घटनाग्रस्त हुए करनाल के चोचड़ा गांव के दीपक वाल्मीकि की बीती शाम मौत हो गई। दीपक को दुर्घटना के बाद सफीदों के सिविल अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उसे पीजीआई रोहतक भेज दिया गया था। उसके परिजनों ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसे रोहतक पीजीआई से डिस्चार्ज करा कर घर लाया गया था, जिसके बाद उसकी हालत ज्यादा ठीक नहीं थी। इस दौरान चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। मृतक सफ़ीदों के गांव सिंघाना में अपनी बुआ के पास रहता था। सफीदों सिटी पुलिस ने दीपक के मामा संदीप के बयान पर जिला पानीपत के सींक गांव के विकास उर्फ विक्की के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में शिकायतकर्ता संदीप का कहना था कि वह अपने भांजे दीपक के साथ बाइक पर सफीदों शहर में काम के लिए आया था। पुराना बस स्टैंड के आसपास आरोपी विकास ने पीछे से उसकी बाइक की टक्कर मार दी जिसमें दीपक गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया। सिटी थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम सफीदों के सिविल अस्पताल में कराकर उसके परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन मृतक के परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया। वे इसे हत्या का मामला बनवाने की मांग कर रहे थे।