चीका से दिल्ली के लिए एसी बस सेवा शुरू, पूर्व विधायक बाजीगर ने दिखाई हरी झंडी
चीका से दिल्ली के लिए सीधी एसी बस सेवा शुरू हो गई। आज पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने शहीद उधम सिंह चौक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पूर्व विधायक बाजीगर ने बताया कि चीका से दिल्ली के लिए सीधी एसी बस चलवाने के लिए वे लंबे समय से प्रयास कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस बस के शुरू होने से दिल्ली के लिए जाने वाले क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ व्यापारियों, नौकरीपेशा व अन्य लोगों का सफर आरामदायक होगा। इस दौरान मौके पर मौजूद पार्षद दलबीर सीड़ा, राजेश ठाकुर, ईश्वर रिंपी ने पूर्व विधायक के समक्ष चीका से कुरुक्षेत्र के लिए भी सीधी बस सेवा शुरू करवाने की मांग रखी। लोगों ने कहा कि चीका से हर रोज दर्जनों छात्र कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में शिक्षा ग्रहण करने जाते हैं। चीका से चलने वाली बस देरी से रवाना होती है जिसके चलते देरी से स्कूल-कॉलेज पहुंचते हैं। लोगों ने मांग की कि चीका से सुबह साढ़े 7 बजे कुरुक्षेत्र के लिए सीधी बस शुरू करवाई जाए ताकि छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो। पूर्व विधायक ने उपस्थित लोगों को आश्वासन दिलाया कि इसको लेकर भी जल्द अधिकारियों से बात करेंगे। मौके पर जिला उपाध्यक्ष मांगे राम जिंदल, मंडल अध्यक्ष संजीव मित्तल, जोगा सिंह, ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि जगतार माजरी, गुरमीत सिंह, हरजोत वड़ैच, सोनू कालड़ा, हरदीप कंबोज, पार्षद जितेंद्र, राजेश ठाकुर, पूर्व सरपंच बिशपाल राणा, सतबीर माजरी, बंसी लाल, डॉ. सतीश मित्तल, नरेश जैन, कुलदीप पांचाल, राजू गोयल व सुभाष शर्मा भी मौजूद रहे।