ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

11 फीट ऊंचे शिवलिंग का 111 लीटर दूध से अभिषेक

प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर में बनाए 11 फीट ऊंचे पार्थिवेशवर शिवलिंग का 111 लीटर दूध से अभिषेक किया गया। इससे पहले बुधवार शाम से जलाभिषेक शुरू हुआ और बृहस्पतिवार सुबह तक अभिषेक चलता रहा। श्रावण मास में चल रहे दिव्य महोत्सव का...
जगाधरी स्थित अमादलपुर में प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर में तैयार 11 फीट ऊंचे पार्थिवेशवर शिवलिंग की पूजा करते श्रद्धालु। -हप्र
Advertisement

प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर में बनाए 11 फीट ऊंचे पार्थिवेशवर शिवलिंग का 111 लीटर दूध से अभिषेक किया गया। इससे पहले बुधवार शाम से जलाभिषेक शुरू हुआ और बृहस्पतिवार सुबह तक अभिषेक चलता रहा। श्रावण मास में चल रहे दिव्य महोत्सव का बुधवार शाम शानदार नजारा रहा। कांवड़ियों ने भगवान भोलेनाथ पर गंगा जल चढ़ाया। मंदिर के आचार्य राहुल ने बताया कि अनेक श्रद्धालुओं ने आकर के यहां पर चारों पहर का पूजन किया। सायं काल की प्रथम बेला में यहां नदी व तीर्थ से आई हुई मिट्टी से बने 11 फुट के शिवलिंग का दिव्य अभिषेक हुआ जिसमें पांच ब्राह्मणों द्वारा पार्थिवेशवर महादेव की प्रतिष्ठा एवं 111 लीटर दूध, गन्ने का रस, शहद ,दही, गुलाब जल,फलों के रस से अभिषेक किया । पूजा अर्चना के बाद मंदिर के परमाध्यक्ष डॉ़ गुण प्रकाश चैतन्य महाराज ने जयपुर से वीडियो कॉलिंग द्वारा सभी को संबोधित किया।

Advertisement
Advertisement