बहादुरगढ़, 15 मई (निस) : सीएसआईआर नेट जेआरएफ में ऑल इंडिया 5वीं रैंक हासिल करने वाले बाल विकास स्कूल के विद्यार्थी रहे अभिनव दलाल का स्कूल में सम्मान किया गया। स्कूल प्रबंधक रामनिवास छिल्लर, एडवोकेट प्रवीण छिल्लर, डॉ सीमा छिल्लर, स्कूल की प्रधानाचार्या डॉक्टर पूनम चौधरी व शिक्षकों ने अभिनव दलाल का फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया तथा नोटों की माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
एडवोकेट प्रवीण छिल्लर ने कहा कि अभिनव दलाल ने सीएसआईआर नेट जेआरएफ में ऑल इंडिया 5वीं रैंक हासिल कर स्कूल, शिक्षकों, अपने माता-पिता व क्षेत्र का नाम देश में रोशन किया है। उन्होंने अभिनव दलाल के पिता नरेश दलाल, माता सुषमा व समस्त परिजनों को भी इस सफलता पर बधाई दी।
स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ पूनम चौधरी ने कहा कि अभिनव दलाल की तरह काफी बच्चे स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर आज समाज व राष्ट्र की सेवा कर स्कूल, गुरुजनों, माता-पिता व बहादुरगढ़ क्षेत्र का नाम देश भर में रोशन कर रहे हैं। अभिनव दलाल ने स्कूल प्रबंधक रामनिवास छिल्लर, एडवोकेट प्रवीण छिल्लर, डॉ सीमा छिल्लर, स्कूल की प्रधानाचार्या डॉक्टर पूनम चौधरी व शिक्षकों से आशीर्वाद लेते हुए अपनी इस सफलता का श्रेय शिक्षकों को दिया।