सम्मान दिवस समारोह का निमंत्रण देने 26 को आएंगे अभय चौटाला
इनेलो के पानीपत जिला प्रभारी मदन चौधरी और जिला अध्यक्ष कुलदीप राठी ने शुक्रवार को गांव गांजबड़, खोतपुरा, बबैल, निंबरी, रिसालू, डाहर, बिंझौल व जाटल में जन संपर्क अभियान चलाया। कार्यक्रम का नेतृत्व पानीपत ग्रामीण हल्का प्रधान शमशेर सिंह देशवाल...
Advertisement
इनेलो के पानीपत जिला प्रभारी मदन चौधरी और जिला अध्यक्ष कुलदीप राठी ने शुक्रवार को गांव गांजबड़, खोतपुरा, बबैल, निंबरी, रिसालू, डाहर, बिंझौल व जाटल में जन संपर्क अभियान चलाया। कार्यक्रम का नेतृत्व पानीपत ग्रामीण हल्का प्रधान शमशेर सिंह देशवाल ने किया। वहीं प्रभारी मदन चौधरी ने कार्यकर्ताओं को 26 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर दिशा-निर्देश दिये और 25 सितंबर को सम्मान दिवस समारोह में रोहतक में हजारों की संख्या में पहुंचने का निमंत्रण दिया। मदन चौधरी ने कहा कि सम्मान दिवस समारोह का निमंत्रण देने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला 26 अगस्त को सेक्टर-25 स्थित लक्ष्मी गार्डन में पहुंचेंगे।
Advertisement
Advertisement
×