मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अभय, अजय व दुष्यंत सब भाजपा से मिले हुए : सांसद जयप्रकाश

भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री द्वारा नॉन सीरियस लीडर कहे जाने पर सांसद जयप्रकाश ने शुक्रवार को विश्रामगृह में कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद करारा जवाब दिया। पत्रकारों से बातचीत में जयप्रकाश ने कहा का कि बाय डिफ़ॉल्ट कई बार लोग...
उचाना में कार्यकर्ताओं से बात करते सांसद जयप्रकाश। -निस
Advertisement

भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री द्वारा नॉन सीरियस लीडर कहे जाने पर सांसद जयप्रकाश ने शुक्रवार को विश्रामगृह में कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद करारा जवाब दिया। पत्रकारों से बातचीत में जयप्रकाश ने कहा का कि बाय डिफ़ॉल्ट कई बार लोग चुनाव जीत जाते हैं। उनको यह मालूम नहीं होता कि नॉन सीरियस कौन है, जनता ने मुझे छठी बार सांसद बनाया है। मुझे जनता का सर्टिफिकेट मिला है। किसी दागी या स्वार्थी नेता का नहीं। जयप्रकाश ने विपक्षी दलों पर भी हमला बोला।

उन्होंने कहा कि अभय चौटाला विपक्ष नेता रहते हुए भी भाजपा के लिए काम करते रहे। 89 से मैं लड़ाई लड़ रहा हूं। अभय चौटाला विधानसभा में हुड्डा की गिरफ्तारी की मांग करते थे। चार्जशीट मनोहर लाल खट्टर को सौंपते थे। उनकी पार्टी भी खत्म हो गई और सिस्टम भी। अपनी नाकामी छुपाने के लिए अब अलग राजनीति करने का नाटक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे दागी और भागी नहीं हैं। मैंने कभी अपने स्वार्थ के लिए पार्टी नहीं छोड़ी। अगर छोड़ी तो बड़े मुद्दों पर छोड़ी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि चौटाला परिवार चाहे अभय, अजय या दुष्यंत सब भाजपा के साथ मिले हुए हैं। किसानों के विरोध में आए कानूनों का भी उन्होंने समर्थन किया। राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति चुनाव में भी भाजपा को वोट दिया। जयप्रकाश ने कहा कि आज कांग्रेस को गाली देना और हुड्डा परिवार को निशाना बनाना ही भाजपा और चौटाला परिवार की साझी राजनीति है। जनता सब जानती है।

Advertisement
Show comments