ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

आरती देवी प्रधान, रिंकू सिंह बने बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन के सचिव

Aarti Devi Pradhan, Rinku Singh became the Secretary of Multipurpose Health Workers Association
Advertisement

जींद, 23 जून (हप्र) : बहुउद्वेशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन की अलेवा ब्लॉक की कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ। इसमें आरती देवी को प्रधान तथा रिकु सिंह को सचिव चुना गया। सोनिया देवी को उप-प्रधान, अनिल कुमार को कैशियर , सन्दीप नेहरा को सह सचिव तथा संजय कुमार को वरिष्ठ उप-प्रधान की जिम्मेदारी दी गई।

एसोसिएशन की राज्य उप-प्रधान सुदेश कुमारी की अध्यक्षता में हुई चुनावी बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर जियो-फेन्सिग लोकेशन आधारित उपस्थिति दर्ज करने के आदेश की निंदा करते हुए इसे तुरन्त वापस लेने की मांग की गई।

Advertisement

एमपीएचडब्ल्यू कर्मियों को मोबाइल सिम और लैपटॉप देने की मांग

स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन के प्रस्ताव में क्या था...

प्रस्ताव में कहा गया कि इससे जहां कर्मचारी के मौलिक अधिकारों का हनन होगा, वहीं देश के उच्चतम न्यायलय के आदेशों की भी उल्लंघना होगी। कर्मचारी के निजी मोबाइल पर जियो-फेंसिग लोकेशन आधारित ऐप डाउनलोड करने से कर्मचारियों की निजता प्रभावित होने के साथ- साथ साइबर क्राइम का खतरा भी बढ़ेगा।

स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन ने की लैपटॉप मुहैया कराने की मांग

राज्य उप-प्रधान सुदेश कुमारी, जिला सचिव गुरनाम सिंह तथा वित्त सचिव अमरजीत ने बताया कि जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले बहुउद्वेशीय स्वास्थ्य कर्मचारी पहले ही अपने निजी मोबाइल से इंटरनेट का खर्चा कर टीकाकरण सहित तमाम स्वास्थ्य कार्यक्रमों का डाटा आनलाइन करने को बाध्य हैं, जबकि सरकार व विभाग को बार- बार लिखने व अनुरोध करने के बावजूद इन्टरनेट युक्त सिम व लैपटॉप उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे।

Liquor Contractor Murder Case : शराब ठेकेदार मर्डर में नया मोड़; गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी, डीजीपी पहुंचे जींद

दूसरी मांगों पर भी कर्मचारियों ने जोर दिया। बैठक में सुशील कुमार, बलिन्द्र, मनफूल शर्मा, नीलम, मंजू रानी, सोनिया, संजना, नवीन कुमार, रिन्कू, आरती, संजय कुमार, अनिल कुमार, भास्कर देवी, सोनू सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।

अलेवा खंड के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन ने ली शपथ

Advertisement
Tags :
Aarti Devi PradhanRinku Singhअलेवा ब्लॉक की कार्यकारिणीस्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन