आप कार्यकर्ताओं ने बापू के तीन बंदरों का रूप धारण कर किया प्रदर्शन
बापू के तीन बंदरों की तरह वेश बनाकर बैठे धरने पर
उन्होंने आंख, मुंह व कानों पर काली पट्टी बांधकर मौन व्रत रखा। कार्यकर्ताओं ने आईपीएस वाई. पूरन कुमार के परिवार को न्याय दिलाने, सरकार को सद्बुद्धि के लिए बापू के तीन बंदरों का प्रतीकात्मक रूप धारण करके सांकेतिक प्रदर्शन भी किया।
आप के सोनीपत लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष देवेंद्र गौतम ने कहा कि आत्महत्या मामले में अलग-अलग अंदाज में जातीय रंग देने की कोशिश की जा रही है। कहीं न कहीं सरकार की मंशा भी इसके पीछे लगती है। उन्होंने कहा कि न्याय में देरी हमेशा अन्याय को जन्म देती है। उन्होंने कहा कि आईपीएस अधिकारी ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया, क्योंकि उन्हें अपने ही विभाग के अधिकारियों और सरकार से लगातार प्रताड़ना मिली।
आज उनका परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है, लेकिन सरकार कोई कदम नहीं उठा पा रही। सरकार ने रोहतक के पुलिस अधीक्षक को पद से हटाकर खानापूर्ति की है। यह न केवल मानवता के खिलाफ है बल्कि पूरे सिस्टम की नाकामी का प्रतीक है।
हरियाणा को जबरन अतिरिक्त पानी देने के खिलाफ आप का प्रदर्शन
देवेंद्र गौतम ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि आत्महत्या के लिए जिम्मेदार सभी 13 अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए। सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज के नेतृत्व में निष्पक्ष जांच करवाई जाए। परिवार की सुरक्षा के नाम पर उनको बंधक न बनाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार और विभागीय तंत्र ने अब भी परिवार की जायज मांगों का जल्द समाधान नहीं किया तो आम आदमी पार्टी मजबूती से सडक़ पर आवाज बुलंद करेगी।