Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आप कार्यकर्ताओं ने बापू के तीन बंदरों का रूप धारण कर किया प्रदर्शन

न्याय न देने पर आम आदमी पार्टी मजबूती से सड़क पर आवाज करेगी करेगी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत में गांधी की प्रतिमा के सामने बापू के तीन बंदरों का प्रतीकात्मक रूप धारण करके सांकेतिक प्रदर्शन करते आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता।-हप्र
Advertisement
सोनीपत में आईपीएस वाई. पूरन कुमार के आत्महत्या मामले में आम आदमी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बापू के तीन बंदरों  का रुप लेकर प्रदर्शन किया। रविवार को गांधी चौक पर एकत्रित होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

बापू के तीन बंदरों की तरह वेश बनाकर बैठे धरने पर

उन्होंने आंख, मुंह व कानों पर काली पट्टी बांधकर मौन व्रत रखा। कार्यकर्ताओं ने आईपीएस वाई. पूरन कुमार के परिवार को न्याय दिलाने, सरकार को सद्बुद्धि के लिए बापू के तीन बंदरों का प्रतीकात्मक रूप धारण करके सांकेतिक प्रदर्शन भी किया।

Advertisement

आप के सोनीपत लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष देवेंद्र गौतम ने कहा कि आत्महत्या मामले में अलग-अलग अंदाज में जातीय रंग देने की कोशिश की जा रही है। कहीं न कहीं सरकार की मंशा भी इसके पीछे लगती है। उन्होंने कहा कि न्याय में देरी हमेशा अन्याय को जन्म देती है। उन्होंने कहा कि आईपीएस अधिकारी ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया, क्योंकि उन्हें अपने ही विभाग के अधिकारियों और सरकार से लगातार प्रताड़ना मिली।

Advertisement

आज उनका परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है, लेकिन सरकार कोई कदम नहीं उठा पा रही। सरकार ने रोहतक के पुलिस अधीक्षक को पद से हटाकर खानापूर्ति की है। यह न केवल मानवता के खिलाफ है बल्कि पूरे सिस्टम की नाकामी का प्रतीक है।

हरियाणा को जबरन अतिरिक्त पानी देने के खिलाफ आप का प्रदर्शन

देवेंद्र गौतम ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि आत्महत्या के लिए जिम्मेदार सभी 13 अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए। सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज के नेतृत्व में निष्पक्ष जांच करवाई जाए। परिवार की सुरक्षा के नाम पर उनको बंधक न बनाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार और विभागीय तंत्र ने अब भी परिवार की जायज मांगों का जल्द समाधान नहीं किया तो आम आदमी पार्टी मजबूती से सडक़ पर आवाज बुलंद करेगी।

निगम चुनाव के लिए तैयार रहें आप कार्यकर्ता: राठी

Advertisement
×