कलायत में शराब पिलाकर युवक की हत्या, सिर पर ईंटों से किया वार
कलायत, 21 फरवरी (निस) कलायत में वाल्मीकि चौपाल में 22 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सन्नी के रूप में हुई है। घटना रात करीब साढ़े 8 बजे के बाद की है। मामले की सूचना पर...
कलायत, 21 फरवरी (निस)
कलायत में वाल्मीकि चौपाल में 22 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सन्नी के रूप में हुई है। घटना रात करीब साढ़े 8 बजे के बाद की है। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज जांच शुरू कर दी और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पहले युवक को शराब पिलाई। इसके बाद उस पर ईंटों से हमला किया।
घटनास्थल से शराब की बोतलें और डिस्पोजेबल गिलास मिले हैं। सुबह एक महिला ने सन्नी को लहूलुहान हालत में देखा तो इसकी सूचना युवक के परिजनों को दी। मृतक के सिर पर गंभीर चोटें थी। परिजन पहले उसको कलायत नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए युवक को कैथल रेफर कर दिया गया। अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई। कलायत थाना प्रभारी जयभगवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने भी मौके का मुआयना किया। मृतक के परिजनों की शिकायत पर 2 युवकों पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार मामला रंजिश का लग रहा है।
थाना प्रभारी बोले- फोरेंसिक टीम को मौके से साक्ष्य मिले
थाना प्रभारी जय भगवान ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंच गई थी। परिजनों की शिकायत पर 2 लोगों पर केस दर्ज किया है। प्राथमिक जांच में युवक की ईंट मारकर हत्या की गई हो ऐसा प्रतीत हो रहा है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से कुछ सबूत जुटाए हैं। गहनता से मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

