अम्बाला जिले के मुलाना क्षेत्र स्थित सिरसगढ़ गांव में सोमवार को सीआईए-1 की टीम और एक आपराधिक पृष्ठभूमि वाले युवक के बीच मुठभेड़ हो गई। टांग पर गोली लगने से युवक घायल हो गया। यमुनानगर के आजाद नगर निवासी 19 वर्षीय अमन पर पहले भी कई बार सार्वजनिक स्थानों पर फायरिंग करने के आरोप हैं। सीआईए-1 के प्रभारी इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह ने बताया कि टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी युवक अमन बाइक पर सवार होकर हथियार सहित मुलाना क्षेत्र में घूम रहा है जो यमुनानगर में हुई फायरिंग की घटना में शामिल रहा है। उसके पास हथियार है और आरोपी किसी वारदात को अंजाम दे सकता है। सूचना उपरांत सीआईए -1 टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध आरोपी का पीछा किया। पुलिस ने बाइक सवार अमन को सिरसगढ़ की ओर जाते हुए रोका गया, लेकिन उसने टीम को देखते ही तीन राउंड फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसकी टांग पर लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में काबू किया गया। घायल युवक को पहले कैंट स्थित नागरिक अस्पताल लाया गया और बाद में गंभीरता को देखते हुए अंबाला सिटी अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है। सीआईए-1 इंचार्ज हरजिंदर सिंह ने बताया कि अमन की तलाश कई दिनों से चल रही थी, क्योंकि उस पर 11 जुलाई को यमुनानगर में एक प्लाईवुड व्यापारी और एक कपड़ा व्यापारी पर हमला करने का आरोप है। 12 जुलाई को लाडवा में भी उसने फायरिंग की कोशिश की थी। सीआईए टीम ने मुठभेड़ स्थल से आरोपी की बाइक, हथियार और फायरिंग से जुड़े साक्ष्य जब्त किए हैं।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×