फर्जी पुलिस भर्ती के नाम पर 9 लाख रुपये की ठगी के एक आरोपी को हिसार से गिरफ्तार किया है। उसे दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। उसकी पहचान संजय कुमार निवासी रामसरा ताल, तहसील राजगढ़, जिला चुरु हाल निवासी आज़ाद नगर, हिसार के रूप में हुई है। इकोनॉमिक सेल प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई गांव बनमंदौरी निवासी राकेश की शिकायत के आधार पर की गई। शिकायतकर्ता के अनुसार, वर्ष 2021 में उसने पुलिस भर्ती के लिए आवेदन किया था। संजय ने पुलिस में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। आरोपी ने धीरे-धीरे उसका विश्वास जीतते हुए उसके प्रमाण पत्रों के मूल दस्तावेज अपने पास रख लिए और फिर 9 लाख की राशि नौकरी लगवाने के नाम पर हड़प ली। आरोपी बार-बार नियुक्ति की बात कहकर बहाने बनाता रहा, लेकिन न तो नौकरी दिलाई गई और न ही पैसे लौटाए गए। जब शिकायतकर्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, तो आरोपी ने व्हाट्सएप कॉल व मैसेज के जरिए पैसे लौटाने का आश्वासन दिया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है, जिससे ठगी से संबंधित डिजिटल साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जिसके दौरान पुलिस यह भी पता करने का प्रयास करेगी कि क्या आरोपी ने कही किसी और को तो इसी प्रकार की ठगी का शिकार बना रखा है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×