समुदाय विशेष के युवक ने की हिंदू समाज की लड़की से शादी, गांव महराणा में तनाव
A youth from a particular community married a girl from the Hindu community, a panchayat was held in Mahrana village
चरखी दादरी, 8 जुलाई (हप्र) : चरखी दादरी जिले के गांव महराणा में विशेष समुदाय के युवक ने हिंदू समाज की लड़की से कोर्ट मैरिज की है। लड़का-लड़की एक ही गांव से होने व दोनों के धर्म संप्रदाय अलग होने के कारण ग्रामीणों में इसको लेकर रोष बना हुआ है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए गांव में पुलिस तैनात की गई है। वहीं गांव व क्षेत्र के मौजिज लोग पंचायती तौर पर मामले को शांत करवाने में जुटे हुए हैं।
हिंदू समाज की लड़की से हाईकोर्ट में चुपचाप कर ली शादी
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार महराणा निवासी एक विशेष संप्रदाय के युवक ने दादरी शहर में रहने वाली उनके गांव की ही एक लड़की से हाई कोर्ट में तीन जुलाई को मैरिज कर ली। ग्रामीणों को इसकी जानकारी बाद में मिली जिसके बाद से ग्रामीणों में रोष देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि गांव की गांव में दूसरे संप्रदाय में शादी करना उनके सामाजिक ताने-बाने को खराब करने वाला है। मामला सामने आने के बाद लड़की के पिता द्वारा पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।
लोगों में हिंदू समाज की लड़की और विशेष समुदाय के लड़के की शादी से तनाव
बताया जा रहा है कि बीती रात कुछ लोगों ने विशेष समुदाय की एक दुकान को भी बंद करवा दिया। जिसके बाद सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और एहतियात के तौर पर गांव में तैनात है। ग्रामीण मामले को पंचायती व सामाजिक तौर पर सुलझाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। लड़का व लड़की दोनों के परिजन व गांव के मौजिज व्यक्ति सदर पुलिस थाने पहुंचे हैं वहीं कोर्ट मैरिज करने वाला कपल भी पुलिस थाने पहुंचा है मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।
अठगामा खाप के संयोजक धर्मपाल महराणा व पूर्व सरपंच भगत सिंह ने बताया कि मामले को लेकर पहले गांव में मंगलवार सुबह 11 बजे पंचायत बुलाई गई थी लेकिन उसको स्थगित कर शाम 5 बजे पंचायत बुलाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले को निपटाने के लिए प्रयास हैं ऐसे में अब होने वाली पंचायत नहीं बुलाने का निर्णय लिया है। फिलहाल गांव में शातिपूर्ण माहौल है। वहीं डीएसपी दिनेश कुमार द्वारा मामले को लेकर कुछ भी कहने से मना कर दिया। इतना जरूर बताया कि लड़की के पिता की शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
जजपा ने अनंगपुर पंचायत व रेफर मुक्त समिति के धरने को दिया समर्थन