दोस्त की जगह पेपर देता युवक काबू, परीक्षा देने आए जुड़वा अभ्यर्थियों को वेरिफिकेशन के बाद छोड़ा
जिले में सीईटी के पहले दिन सुबह की शिफ्ट में अभ्यर्थी की जगह दूसरा युवक परीक्षा में बैठा। आरोपी के परीक्षा में शामिल होने के बाद परीक्षा के संपन्न होने से पहले ही अधीक्षक को शक हुआ तो उन्होंने जांच की। जांच में सामने आया कि यह युवक असली अभ्यार्थी नहीं है। इसके बाद अधीक्षक ने तितरम थाना की पुलिस को शिकायत दी।
शिकायत के बाद पुलिस ने जांच के तहत आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। यह आरोपी जींद रोड पर सनशाइन स्कूल में बने परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने पहुंचा था। आरोपी ने अपने दोस्त अमित के स्थान पर परीक्षा देना कबूल किया। संदिग्ध का असली नाम मंजीत है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मुबारक नगर, जिला गुन्दूर (आंध्र प्रदेश) निवासी एसके मूसा कलीमुल्ला ने शिकायत दी थी कि वह वर्तमान में सनशाइन पब्लिक स्कूल, जींद रोड कैथल में क्षेत्रीय अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं और सीईटी में परीक्षा केंद्र अधीक्षक की जिम्मेदारी निभा रहे थे। मंजीत निवासी बड़ौदी जिला जींद पाया गया। इस बारे थाना तितरम में विभिन्न धाराओं तहत केस दर्ज किया गया। वहीं जिले के विभिन्न केन्द्रों में 5 केस ऐसे सामने आए, जिनमें जुड़वा युवक-युवतियां परीक्षा देने पहुंचे। ऐसे में उनके साथ जुड़वा बहन या भाइयों को कैथल बुलाकर वेरिफिकेशन की गई।
एसडीएम ने महिला को उपचार के बाद पहुंचाया केंद्र
करनाल (हप्र) : जिले में सीईटी के दोनों सत्रों में 27 हजार 642 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 1935 अनुपस्थित रहे। डीसी उत्तम सिंह ने बताया कि परीक्षा 2 सत्रों में हुई। दोनों सत्रों के लिए कुल 53 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सुबह के सत्र में कुल 14,787 अभ्यर्थियों ने परीक्षा देनी थी, इनमें से 13,767 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 1020 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं शाम के सत्र में कुल 14,790 अभ्यर्थियों ने परीक्षा देनी थी, इनमें से 13,875 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 915 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। करनाल में एक अभ्यर्थी रेणू देवी बाइक से गिरने के कारण चोटिल हो गई थीं। घटना के बाद नीलोखेड़ी के एसडीएम अशोक कुमार ने त्वरित और संवेदनशील प्रतिक्रिया देकर एक मिसाल पेश की। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अशोक कुमार और उनके स्टाफ ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया । उन्होंने बिना किसी देरी के रेणू देवी को प्राथमिक उपचार कराया। इसके उपरांत रेणू देवी की परीक्षा न छूटे, यह सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम ने अपने वाहन से परीक्षा केंद्र तक समय पर पहुंचाया।
पानीपत : 11,154 ने दी परीक्षा, 2914 रहे अनुपस्थित
पानीपत (हप्र) : डीसी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया व एसपी भूपेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से रविवार को आयोजित सीईटी के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों का दौरा कर अवलोकन किया। डीसी दहिया ने बताया कि दोनों दिन की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई है। इसके लिए सभी बसें समय पर चलाई गईं, जिसके लिए 11 पॉइंट बनाए गए थे। हर 4 लोकेशन पर 1 एचसीएस और डीएसपी स्तर के अधिकारी लगाए गए थे। वहीं 4 हेल्पलाइन नंबर भी परीक्षार्थियों के लिए बनाये गए थे। जिले में 649 परीक्षार्थी ऐसे थे जो दिव्यांग थे, उनके लिए भी उचित व्यवस्था की गई थी। रविवार को सुबह के सत्र में कुल 7034 परीक्षार्थियों में से 5576 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 1458 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सांय सत्र में कुल 7034 परीक्षार्थियों में से 5578 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 1456 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
पेपर देकर लौट रहे दो भाई हादसे का शिकार, 1 की मौत
टोहाना (निस) : सिरसा में सीईटी का पेपर देकर बाइक पर लौट रहे टोहाना के गांव नांगला के 2 भाई हादसे का शिकार हो गये। एक की मौत हो गई और दूसरे टांग टूट गई। जानकारी मुताबिक नांगला निवासी नेत्रहीन विरेन्द्र को परीक्षा दिलाने के लिये उसका भाई सुनील बाइक पर लेकर सुबह गांव से निकला था। सुबह की शिफट में पेपर देने के बाद दोनों भाई बाइक पर वापस आ रहे थे तो नांगला से कुछ किलोमीटर पहले गांव पिरथला के पास सड़क पर मुड़ते समय अचानक क्रेटा कार से टक्कर हो गई। हादसे में क्रेटा चालक निवासी टोहाना को भी गंभीर चोटें आई हैं। बाइक चालक सुनील (27) की मौके पर मौत हो गई जबकि उसके नेत्रहीन भाई विरेन्द्र की टांग टूट गई। दोनों को सामान्य अस्पताल टोहाना में भर्ती करवाया गया जहां सुनील को मृत्त घोषित कर दिया गया जबकि विरेन्द्र को रेफर कर दिया गया।
अम्बाला : दूसरे दिन 66.36 प्रतिशत अभ्यर्थी रहे हािजर
अम्बाला शहर (हप्र) : सीईटी के दूसरे दिन रविवार को प्रथम चरण के तहत 4469 अभ्यार्थियों में से 2998 अभ्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे थे। इसी प्रकार दूसरे चरण में 4402 अभ्यार्थियों में से 2889 अभ्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे थे। दूसरे दिन अम्बाला शहर व छावनी में 19 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न हो गई। अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए बाकायदा एडीसी महेन्द्र पाल ने जीएम रोडवेज अश्विनी डोगरा व आरटीए सुशील कुमार के साथ रविवार सुबह अम्बाला छावनी बस स्टैंड व शहर बस स्टैंड पर अभ्यार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने हेल्प डेस्क, सेंटर काउंटर, शटल बस सुविधा के साथ-साथ अन्य सभी व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। एसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि दोनों दिन अम्बाला शहर व अम्बाला छावनी में 19 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा के तहत पुलिस द्वारा सभी प्रबंध किए हुए थे।
फतेहाबाद : 18,106 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
फतेहाबाद (हप्र) : सीईटी-ग्रुप सी की दूसरे दिन की दोनों सत्रों की परीक्षा जिला में बने सभी 38 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। रविवार को दोनों सत्रों में कुल 19,118 परीक्षार्थियों में से 18,106 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 1012 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सीईटी की सुबहकालीन सत्र में कुल 9559 परीक्षार्थियों में से 9049 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि 510 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे। इसी प्रकार से सायंकालीन सत्र में कुल 9559 परीक्षार्थियों में से 9057 परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी जबकि 502 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। डीसी मनदीप कौर ने बताया कि सीईटी परीक्षार्थियों को सुरक्षित, आरामदायक एवं समयबद्ध तरीके से उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए पूरी प्रशासनिक टीम ने तालमेल के साथ काम किया।