सिंगापुर से घर आए युवक की दिवाली की रात सड़क हादसे में मौत
सिंगापुर से दिवाली मनाने घर लौटे जगाधरी के भारत सेवक नगर निवासी गोविंद राजपूत (22) की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा दिवाली की देर रात करीब एक बजे जगाधरी के महाराजा अग्रसेन चौक के पास हुआ। यहां गोविंद की स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई, जिससे वह सड़क पर गिरकर बेसुध हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोविंद सिंगापुर में पढ़ाई करने गया हुआ था, जहां से दो माह पहले ही दिवाली के चलते घर आया था और 25 अक्तूबर को उसकी सिंगापुर वापसी थी। उससे पहले ही सड़क हादसे में उसकी जान चली गई, जिससे परिवार में बेटे के घर आने व पर्वों की खुशियां देखते ही मातम में बदल गईं। गोविंद के जीजा श्रवण कुमार ने बताया कि दिवाली की रात को घर पर जश्न का माहौल था। देर रात तक सभी जाग रहे थे। रात एक बजे गोविंद को उसके किसी दोस्त का कॉल आया। इसके बाद गोविंद स्कूटी लेकर चला गया। वह जाते हुए कह गया कि पांच मिनट में वापस आ जाएगा, पर वह सुबह तक घर नहीं आया। गोविंद के वापस न आने पर परिवार के सदस्यों को लगा कि वह पड़ोस में चाचा के घर पर सो गया होगा।
सुबह परिवार को पुलिस की ओर से फोन कर बताया गया कि गोविंद की सड़क हादसे में मौत हो गई है और उसका शव जिला नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखा है। घटनास्थल पर निजी पैलेस के बाहर लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी तो पाया कि कि गोविंद रात सवा एक बजे एक्टिवा से जा रहा है, तभी उसकी स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई और वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। कुछ देर में पुलिस आकर उसे अस्पताल ले गई।