Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गांव सरगथल में युवक नहर में बहा, नहीं लगा सुराग

A young man was swept away in the canal in Sargathal village, no trace found
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सोनीपत, 3 जुलाई (हप्र)

Advertisement

गांव सरगथल में नहर में नहाने उतरा युवक पानी के तेज बहाव के साथ बह गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और प्रशासन ने नहर में युवक की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव सरगथल का 32 साल का विक्रांत बृहस्पतिवार बाद दोपहर करीब 4 बजे गांव के निकट से गुजर रही भालौठ सब ब्रांच और जेएलएन नहर की तरफ गया था। वह भालौठ सब ब्रांच नहर में नहाने के लिए उतरा तो पानी के तेज बहाव के साथ बह गया। नहर की पटरी पर मौजूद दूसरे ग्रामीणों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं रहे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। प्रशासन की टीम और ग्रामीणों ने उसकी तलाश की लेकिन शाम तक सुराग नहीं लगा। 19 जून को जेएलएन नहर में गांव सरगथल के सतबीर और उसका बेटा जतिन भी पानी के तेज बहाव में बह गए थे। हादसे में दोनों की मौत हो गई थी।

नहर में डूबे पिता-पुत्र के परिवार का करेंगे आर्थिक सहयोग

बता दें कि गांव सरगथल का सतबीर और उनका बेटा जतिन 19 जून को नहर के पास लगे नलकूप से पीने का पानी लेने गए थे। काम निपटाने के बाद सतबीर जेएलएन नहर में बनी सीढिय़ों पर बैठकर नहाने लगे थे। बेटा उनके पास आया तो पैर फिसल कर नहर में पानी के तेज बहाव के साथ बह गया था। सतबीर भी बेटे को बचाने के लिए नहर में कूदे थे और वे भी बह गए थे। दोनों की डूबने से मौत हो गई थी। सतबीर के परिवार में पत्नी और बेटी बचे हैं। परिवार के पास आय का साधन नहीं है, जिससे सतबीर की बेटी की पढ़ाई रुक सकती है। गांव के लोगों ने नेकदिली दिखाते हुए पीडि़त परिवार का सहयोग करने का निर्णय लिया। ग्रामीण एकजुट होकर गांव में अंशदान एकत्रित कर रहे हैं।

सरपंच राजेश ने बताया कि पूरे गांव के ग्रामीण सहयोग दे रहे हैं। अंशदान में जितने भी रुपये एकत्रित होंगे सतबीर के परिवार को दिए जाएंगे। परिवार को अहसास होगा कि गांव के लोग दु:ख की घड़ी में साथ खड़े हैं। बेटी की पढ़ाई भी बाधित नहीं होगी।

Advertisement
×