खेत में युवक की हत्या, साथी फरार
क्षेत्र के गांव खारी सुरेरा में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान विकास ( 34 ) पुत्र भूप सिंह के रूप में हुई है। घटना का पता चलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार विकास पुत्र भूप सिंह व उसके ताऊ का लड़का नेतराम अपने खेत में थे, उनके पास ही अमन गांव मीठी सुरेरां भी था। रात्रि को करीब एक बजे नेत राम लेबर को छोड़ने के लिए ऐलनाबाद रेलवे स्टेशन पर चला गया। उसके बाद विकास व अमन खेत में ही रुके हुए थे। सुबह 4 बजे जब नेतराम वापस खेत में पहुंचा तो वहां पर विकास मृत हालत में मिला और उसके सिर पर चोट लगी हुई थी, जबकि अमन वहां से फरार था।
घटना का पता चलते ही नेतराम ने घटना की सूचना परिवारिक सदस्यों को दी, तो वे घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने विकास को नागरिक हस्पताल ऐलनाबाद पहुंचाया यहां डाक्टरों ने उसे मृत्र घोषित कर दिया। घटना का पता चलते ही ऐलनाबाद के डीएसपी संजीव कुमार व थाना प्रभारी प्रगट सिंह भी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने हालात जायजा लिया। दोपहर बाद पुलिस ने नागरिक हस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विकास गांव शादीशुदा था, उसका 2 साल का बेटा व 4 साल की बेटी है। जैसे ही इलाके में खबर फैली तो शोक की लहर दौड़ गई